Thursday, June 11, 2020

पहली बार नजर आई 7 सीटर क्रेटा, जानें क्या होगा खास June 11, 2020 at 08:04PM

नई दिल्ली ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर कार क्रेटा के 7 सीटर वर्जन पर काम रही है। साउथ कोरिया में यह कार कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है। भारत में इस कार के 7 सीटर वर्जन का फैंस को बेसब्री से इंजतार है। अब यह कार पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। यानी अब इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यूट्यूब यूजर DCV Bikes ने इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया। कंपनी ने न्यू जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा मार्च 2020 में लॉन्च की थी। मिलेगा पहले से ज्यादा स्पेस नई क्रेटा में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। साथ ही यह कार पहले से ज्यादा प्रीमियम टच के साथ आने वाली है। नई 7 सीटर क्रेटा 5 सीटर मॉडल जैसे अलॉय वील्ज दिए गए हैं। हालांकि इसके प्रॉडक्शन मॉडल में पहले से बड़े 17 इंच क्लीन सिल्वर अलॉय वील्ज दिए गए हैं। सड़क पर नजर आए मॉडल का रियर कवर था लेकिन यह साफ दिख रहा है कि कार में थर्ड रोल के लिए जगह बनाने के लिए पहले से लंबी रियर ओवरहैंग दिया गया है। मार्च में लॉन्च हुई थी नई क्रेटा कंपनी ने क्रेटा का नया मॉडल मार्च 2020 में लॉन्च किया था। नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। नई क्रेटा का माइलेज ह्यूंदै का दावा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई क्रेटा के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ IVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। नई क्रेटा में तीन ड्राइविंग मोड- इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड- स्नो, सैंड और मड दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment