Tuesday, June 30, 2020
आ गई हीरो की धांसू बाइक, जानें कितनी है कीमत June 30, 2020 at 04:08AM
नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Xtreme 160R को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत की भी घोषणा कर दी है। Hero Xtreme 160R दो वेरियंट (सिंगल डिस्क और डबल डिस्क) में बाजार में उतारी गई है। दोनों वेरियंट सिंगल चैनल एबीएस से लैस हैं। हीरो की यह नई बाइक मार्च के आखिर में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। नीचे जानें हीरो की इस नई बाइक की कीमत और फीचर्स की पूरी डीटेल।Hero Xtreme 160R में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 160cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 15 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह नई बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका वजन (कर्ब वेट) 138.5 किलोग्राम है।
हीरो की यह नई स्ट्रीटफाइटर बाइक कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, एलईडी साइड टर्न इंडिकेटर्स, H-सिग्नेचर एलईडी टेललैम्प, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल्स, हैजर्ड लाइट्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।
Xtreme 160R के फ्रंट में 37 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों वेरियंट के फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक है। वहीं, ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक, जबकि सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। एक्सट्रीम 160R के दोनों वील्ज 17-इंच के हैं।
हीरो एक्सट्रीम 160R की कीमत का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। आज (30 जून) कंपनी ने इसकी कीमत से भी पर्दा उठा दिया। एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वेरियंट का दाम 99,950 रुपये और डबल डिस्क वेरियंट का 1.03 लाख रुपये है। मार्केट में इसकी टक्कर बजाज पल्सर NS160, TVS अपाचे RTR 160 4V और सुजुकी जिक्सर 150 जैसी मोटरसाइकल से होगी।
पढ़ें: होंडा लाया नई बाइक, जानें कीमत और खूबियां
रेनॉ की छोटी SUV में क्या खास, यहां जानें डीटेल June 30, 2020 at 02:43AM
होंडा लाया नई बाइक, जानें कीमत और खूबियां June 30, 2020 at 12:23AM
नई दिल्ली।Honda ने बीएस6 कम्प्लायंट Livo बाइक लॉन्च कर दी। BS6 Honda Livo दो वेरियंट (Drum और Disc) में बाजार में उतारी गई है। अपडेटेड बाइक की शुरुआती कीमत 69,422 रुपये है (एक्स शोरूम जयपुर)। बीएस4 मॉडल के मुकाबले BS6 Livo का दाम 10 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। 2020 Honda Livo में अपग्रेडेड इंजन दिया गया है। बाइक की स्टाइलिंग में हल्के बदलाव के साथ नए फीचर भी शामिल किए हैं।होंडा ने बीएस6 लिवो की डिजाइन में हल्के बदलाव किए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका लुक फ्रेश दिखता है। इसमें नया हेडलैम्प काउल, नए डिजाइन का फ्यूल टैंक और नए टैंक श्राउड्स दिए गए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई बाइक का फ्यूल टैंक काफी बोल्ड है। इसमें नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जो बीएस4 मॉडल के मुकाबले काफी बेहतरीन दिखता है।
नई होंडा लिवो में बीएस6 कम्प्लायंट 110cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें होंडा की इनहैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP), होंडा इको टेक्नॉलजी (HET) और ACG साइलेंट स्टार्ट टेक्नॉलजी दी गई है। यही इंजन कंपनी की CD110 बाइक में भी दिया गया है, जिसमें यह 8.8PS की पावर और 9.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स की बात करें, तो नई होंडा लिवो में ब्राइटर बीम के साथ नया डीसी हेडलैम्प, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, पास स्विच, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, इंजन किल स्विच, साइड स्टैंड कट-ऑफ और नई आरामदायक सीट दी गई है।
नई होंडा लिवो के ड्रम वेरियंट में दोनों तरफ 130mm ड्रम ब्रेक मिलेंगे, जबकि डिस्क वेरियंट में फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन-शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन दिए गए हैं।
अपडेटेड होंडा लिवो का मार्केट में मुकाबला हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट, टीवीएस स्पोर्ट, बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर और होंडा की ही CD 110 ड्रीम जैसी बाइक्स से होगा। होंडा के लाइनअप में नई लिवो बाइक CD 110 ड्रीम से ऊपर की रेंज में रहेगी।
पढ़ें: 'सस्ती' CNG कारें खत्म करेंगी महंगे तेल की टेंशन
'सस्ती' CNG कारें खत्म करेंगी महंगे पेट्रोल-डीजल की टेंशन June 29, 2020 at 10:18PM
नई दिल्ली।पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए CNG से चलने वाली कार बेस्ट ऑप्शन रहेगी। मार्केट में कई सीएनजी कारें मौजूद हैं। यहां हम आपको 5 सबसे सस्ती सीएनजी कारों के बारे में बता रहे हैं।मारुति ऑल्टो देश में सबसे सस्ती सीएनजी कार है। इसमें 796cc का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 41 PS की पावर और 60 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल्टो सीएनजी की शुरुआती कीमत 4.33 लाख रुपये है। यह 60 लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। ऑल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
मारुति सुजुकी ने हाल में एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल लॉन्च किया है। सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए यह भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इसमें 998cc का इंजन है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो सीएनजी मॉडल की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है। यह माइक्रो-एसयूवी 55 लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
सस्ती सीएनजी कारों में मारुति की यह कार भी शामिल है। सिलेरियो सीएनजी में 998cc का इंजन है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सिलेरियो सीएनजी की कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें भी 60 PS पावर और 78 Nm टॉर्क वाला 998cc इंजन दिया गया है। वैगनआर सीएनजी की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है। यह कार 60 टैंक कपैसिटी के साथ आती है। वैगनआर सीएनजी का माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी बेहतर पावर और माइलेज देती है। इसमें 1086 cc का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 60 PS की पावर और 86 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वाली सैंट्रो की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है। यह कार भी 60-लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। इसका माइलेज 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
पढ़ें: किआ, टोयोटा, रेनॉ... जल्द आ रहीं 3 छोटी SUV
Monday, June 29, 2020
आ रही होंडा की नई SUV, जानें पूरी डीटेल June 29, 2020 at 08:01PM
स्विफ्ट, नई i10 या ट्राइबर, जानें किसका माइलेज ज्यादा June 29, 2020 at 03:49AM
होंडा के नए स्कूटर में क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें June 29, 2020 at 01:59AM
नई दिल्ली।Honda ने बीएस6 कम्प्लायंट Grazia स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। BS6 Honda Grazia 125 को अपग्रेडेड इंजन, नए फीचर्स और फ्रेश लुक के साथ बाजार में उतारा गया है। स्पोर्टी लुक वाला यह स्कूटर होंडा का दूसरा बीएस6 कम्प्लायंट, 125cc स्कूटर है। इससे पहले बीएस6 कम्प्लायंट 125cc रेंज में Honda Activa 125 मौजूद था। आइए आपको नए होंडा ग्राजिया के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं।BS6 होंडा ग्राजिया में BS6 ऐक्टिवा 125 वाला इंजन दिया गया है। ग्राजिया का इंजन 6000 rpm पर 8.14 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, ऐक्टिवा 125 में दिया गया यह इंजन 6500 rpm पर 8.18 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
होंडा ने अपडेटेड ग्राजिया की डिजाइन में बदलाव किए हैं, जो इसे ज्यादा शार्प लुक देते हैं। इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट और फ्रंट ऐप्रन पर ऊपर Dio स्कूटर की तरह LED DRL दिए गए हैं। शार्प लाइन्स और एज के साथ हैंडलबार काउल की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किए गए हैं। साइड के बॉडी पैनल शार्प दिखते हैं और स्कूटर के टेल सेक्शन व ब्रेक-लाइट असेंबली की डिजाइन में भी चेंज हुए हैं।
अपडेटेड होंडा ग्राजिया में कई नए फीचर दिए गए हैं। बीएस6 ग्राजिया में होंडा का साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच हैं। स्कूटर में एक और बड़ा अपडेट इसमें दिया गया नया ट्विन-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें स्पीड और आरपीएम के अलावा रेंज, एवरेज माइलेज और रियल टाइम माइलेज जैसी जानकारियां भी दिखती हैं। इन नए फीचर्स के अलावा होंडा का दावा है कि अपडेटेड ग्राजिया में सीट के नीचे ज्यादा स्टोरेज स्पेस और पुराने मॉडल से 16mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा।
होंडा के इन दोनों स्कूटर में सबसे बड़ा अंतर इनकी डिजाइन में है। ऐक्टिवा 125 ज्यादा कम्यूटर-सेंट्रिक है, जबकि ग्राजिया का लुक स्पोर्टी है। ऐक्टिवा 125 का वजन (कर्ब वेट) 111 किलोग्राम और ग्राजिया का 108 किलोग्राम है।
बीएस6 होंडा ग्राजिया के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 73,912 रुपये और डीलक्स वेरियंट की 80,978 रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत 14,500 रुपये से ज्यादा तक बढ़ी है। बीएस6 ग्राजिया का डीलक्स वेरियंट देश में मौजूद सबसे महंगे 125सीसी स्कूटर में से एक है। नए होंडा ग्राजिया की मार्केट में सीधी टक्कर TVS Ntorq 125 और Yamaha Ray-ZR 125 से होगी। टीवीएस एनटॉर्क की शुरुआती कीमत 66,885 रुपये है, जबकि यामाहा Ray-ZR स्कूटर की कीमत 67,530 रुपये है।
पढ़ें: किआ, टोयोटा, रेनॉ... जल्द आ रहीं 3 छोटी SUV
किआ, टोयोटा, रेनॉ... जल्द आ रहीं 3 छोटी SUV June 29, 2020 at 12:00AM
नई दिल्ली।भारतीयों में एसयूवी का जबरदस्त क्रेज है। यही वजह है कि यहां सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (4-मीटर से छोटी) सबसे ज्यादा पॉप्युलर हैं, क्योंकि कम कीमत में एसयूवी की तमन्ना पूरी हो जाती है। इंडियन मार्केट में कई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूद हैं। बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई और कंपनियां देश में 4-मीटर से छोटी एसयूवी ला रही हैं। दिवाली से पहले तीन नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी आने वाली हैं। आइए आपको इनके बारे में डीटेल में बताते हैं।किआ मोटर्स की बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को भारतीय बाजार में सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। सॉनेट के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इंडियन मार्केट में यह किआ की सबसे सस्ती कार होगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी। सॉनेट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। सॉनेट में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। किआ की इस छोटी एसयूवी में UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वायरलेस चार्जिंग, Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, DRL के साथ LED हेडलैम्प और LED टेल-लैम्प समेत कई शानदार फीचर मिलेंगे।
यह एसयूवी टोयोटा-सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत आएगी, जो मारुति ब्रेजा का रिबैज वर्जन है। ब्रेजा के मुकाबले इसका लुक कुछ अलग होगा। लुक में बदलाव एसयूवी के फ्रंट में ज्यादा देखने को मिलेंगे। पीछे की तरफ हल्के बदलाव होंगे। हालांकि, ओवरऑल प्रोफाइल में कोई चेंज नहीं होगा। अर्बन क्रूजर में ब्रेजा वाला 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 104bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। अर्बन क्रूजर इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी।
रेनॉ अपनी यह बहुप्रतीक्षित एसयूवी फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करेगी। यह CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल ट्राइबर एमपीवी में किया गया है। रेनॉ काइगर में 1.0-लीटर के दो इंजन ऑप्शन होंगे। एक टर्बोचार्ज्ड, जबकि दूसरा नेचुरली ऐस्परेटेड इंजन होगा। 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन करीब 95hp की पावर देता है। वहीं, 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन 75hp की पावर जेनरेट करता है। इसकी कीमत 6 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक होगी।
पढ़ें: हीरो, होंडा, TVS... देखें सबसे सस्ते स्कूटर
Sunday, June 28, 2020
हीरो, होंडा, TVS... देखें सबसे सस्ते स्कूटर June 28, 2020 at 07:51PM
नई दिल्ली।देश में स्कूटर का सेगमेंट काफी बढ़ रहा है। आरामदायक सवारी और स्टोरेज स्पेस जैसी खूबियों की वजह से स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि भारतीय बाजार में मौजूद ज्यादातर प्रमुख टू-वीलर कंपनियां स्कूटर बेचती हैं। इनमें 110cc तक के स्कूटर ज्यादा पॉप्युलर हैं। अगर आप भी स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस लिस्ट पर जरूर नजर डालें। यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद सभी कंपनियों के सबसे सस्ते स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। ये स्कूटर 110cc तक के हैं।यह TVS का सबसे सस्ता स्कूटर है। स्कूटी पेप प्लस में 87.8cc का इंजन है, जो करीब 5.4hp की पावर और 6.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कम वजन वाले इस स्कूटर में डेटाइम रनिंग लाइट, नई स्पेशल पैटर्न सीट और नया 3डी लोगो जैसे फीचर हैं। टीवीएस स्कूटी पेप प्लस तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 52,554 रुपये से शुरू होती है।
प्लेजर प्लस हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता स्कूटर है। इसमें 110cc का इंजन है, जो 8 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स, अलॉय वील्ज, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रेट्रो हेडलैम्प, स्पोर्टी टेल लैम्प, एनालॉग स्पीडोमीटर, ड्यूल टेक्सचर्ड सीट और एलईडी बूट लैम्प जैसे फीचर मिलते हैं। प्लेजर प्लस दो वेरियंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 55,600 रुपये है।
यह होंडा का सबसे सस्ता स्कूटर है। होंडा डिओ में 109.51cc का इंजन है, जो 7.6 hp की पावर और 9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा के इस स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी पोजिशन लैम्प, ट्यूबलेस टायर, फुल डिजिटल मीटर, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर मिलेंगे। होंडा डिओ दो वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 60,542 रुपये और 63,892 रुपये है।
पढ़ें: हीरो, होंडा, बजाज... ये हैं सबसे सस्ती बाइक
बता दें कि टीवीएस, हीरो और होंडा के अलावा देश में मौजूद दो अन्य प्रमुख टू-वीलर कंपनियां यामाहा और सुजुकी भी स्कूटर बेचती हैं। मगर इन कंपनियों के पास 110cc कपैसिटी वाले स्कूटर नहीं हैं। ये दोनों कंपनियां अब 125सीसी वाले स्कूटर बेचती हैं।
पढ़ें: हीरो से रॉयल एनफील्ड तक, जल्द आ रहीं ये 5 धांसू बाइक