Tuesday, June 30, 2020

'सस्ती' CNG कारें खत्म करेंगी महंगे पेट्रोल-डीजल की टेंशन June 29, 2020 at 10:18PM

नई दिल्ली।पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए CNG से चलने वाली कार बेस्ट ऑप्शन रहेगी। मार्केट में कई सीएनजी कारें मौजूद हैं। यहां हम आपको 5 सबसे सस्ती सीएनजी कारों के बारे में बता रहे हैं।

मारुति ऑल्टो देश में सबसे सस्ती सीएनजी कार है। इसमें 796cc का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 41 PS की पावर और 60 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल्टो सीएनजी की शुरुआती कीमत 4.33 लाख रुपये है। यह 60 लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। ऑल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

मारुति सुजुकी ने हाल में एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल लॉन्च किया है। सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए यह भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इसमें 998cc का इंजन है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो सीएनजी मॉडल की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है। यह माइक्रो-एसयूवी 55 लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

सस्ती सीएनजी कारों में मारुति की यह कार भी शामिल है। सिलेरियो सीएनजी में 998cc का इंजन है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सिलेरियो सीएनजी की कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें भी 60 PS पावर और 78 Nm टॉर्क वाला 998cc इंजन दिया गया है। वैगनआर सीएनजी की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है। यह कार 60 टैंक कपैसिटी के साथ आती है। वैगनआर सीएनजी का माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी बेहतर पावर और माइलेज देती है। इसमें 1086 cc का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 60 PS की पावर और 86 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वाली सैंट्रो की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है। यह कार भी 60-लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। इसका माइलेज 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

पढ़ें: किआ, टोयोटा, रेनॉ... जल्द आ रहीं 3 छोटी SUV


No comments:

Post a Comment