Monday, June 29, 2020

स्विफ्ट, नई i10 या ट्राइबर, जानें किसका माइलेज ज्यादा June 29, 2020 at 03:49AM

नई दिल्लीRenault ने अपनी 7-सीटर सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर (Renault ) को अगस्त 2019 में बीएस4 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था। इसके बाद इस साल की शुरुआत में कंपनी ने ट्राइबर का बीएस6 मॉडल बाजार में उतारा। बीएस4 से बीएस6 में अपग्रेड होने वाली ज्यादातर कारों की तरह BS6 का माइलेज भी थोड़ा कम हो गया है। बीएस6 रेनॉ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो बीएस4 वर्जन के मुकाबले 1 किलोमीटर प्रति लीटर कम है। वहीं दूसरी ओर, हाल में Renault Triber का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च किया गया है, जो 5-स्पीड एएमटी से लैस है। एएमटी वाली ट्राइबर का माइलेज 18.29 किलोमीटर प्रति लीटर है। सेगमेंट के हिसाब से ट्राइबर एमपीवी दैटसन की गो प्लस को टक्कर देती है। वहीं, कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 नियोस जैसी कारों से भी है। आइए जानते हैं इन चारों कारों में सबसे ज्यादा माइलेज किसका है। किसका माइलेज सबसे ज्यादा?दैटसन गो प्लस का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19.02 किलोमीटर और एएमटी के साथ 18.57 किलोमीटर प्रति लीटर है। ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20.7 किलोमीटर और एएमटी के साथ 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्विफ्ट का माइलेज मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है। बीएस6 ट्राइबर का माइलेज मैन्युअल और एएमटी वर्जन में क्रमश: 19 किलोमीटर और 18.29 किलोमीटर प्रति लीटर है। इन आंकड़ों के आधार पर सबसे ज्यादा माइलेज स्विफ्ट और सबसे कम माइलेज ट्राइबर में मिलेगा। बता दें कि माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन) के अनुसार हैं। ट्राइबर का इंजन और कीमत ट्राइबर में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72hp की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। 7-सीट वाली इस कार की कीमत 4.99 लाख से 7.22 लाख रुपये के बीच है।

No comments:

Post a Comment