Thursday, May 7, 2020

आ रही पावरफुल किक्स SUV, जानें पूरी डीटेल May 07, 2020 at 04:24AM

नई दिल्लीNissan भारतीय बाजार में जल्द BS6 Kicks SUV लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने हाल में जानकारी दी थी कि BS6 अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल इंजन के साथ आएगी। अब कंपनी ने अपडेटेड एसयूवी के वेरियंट, इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी शेयर की हैं। 4 वेरियंट XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) में आएगी। XV और XV Premium वेरियंट्स में सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन भी मिलेंगे। फीचर्स में स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी के साथ निसान कनेक्ट, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स, ट्विन पार्सल शेल्फ, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। किक्स के टॉप वेरियंट्स ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैम्प्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर मिलेंगे। पावर अपडेटेड दो बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें एक 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 154 bhp की पावर और 254 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इस सेगमेंट की एसयूवी में अब तक का सबसे पावरफुल इंजन होगा। इसके अलावा दूसरा 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। इस एसयूवी में मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि मौजूदा सीवीटी के मुकाबले किक्स में मिलने वाले नए सीवीटी गियरबॉक्स से 40 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। इनसे होगी टक्करबीएस6 निसान किक्स 2 साल / 50 हजार किलोमीटर की वॉरंटी के साथ आएगी। इसे 5 साल / 1 लाख किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकेगा। किक्स की मार्केट में टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से होगी।

No comments:

Post a Comment