Thursday, May 7, 2020

मारुति की इस कार का जलवा, खूब हुई बुकिंग May 07, 2020 at 07:49PM

नई दिल्ली की पॉप्युलर एसयूवी के नए मॉडल को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी को फेसलिफ्ट की 21,500 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। ब्रेजा फेसलिफ्ट को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था, जबकि इसकी लॉन्चिंग 24 फरवरी को हुई थी। नई सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती है। इंडिया के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'विटारा ब्रेजा के लिए शुरुआती रिस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा है। हमने फरवरी के आखिर में बुकिंग्स शुरू की और लॉकडाउन लागू किए जाने से ठीक पहले तक इसकी बुकिंग 21,500 यूनिट का आंकड़ा पार कर गई थी।' पावर मारुति ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। पहले यह एसयूवी सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन में आती थी, जिसे बंद कर दिया गया है। माइलेज मारुति ब्रेजा का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.03 किलोमीटर, जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी दी गई है, जिसकी वजह से इसका माइलेज मैन्युअल मॉडल से ज्यादा है। मारुति ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख से 11.15 लाख रुपये के बीच है। कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद आएगी बीएस6 एस-क्रॉसमारुति सुजुकी की क्रॉसओवर एसयूवी एस-क्रॉस का बीएस6 मॉडल कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद लॉन्च होगा। बीएस6 कम्प्लायंट एस-क्रॉस भी पेट्रोल इंजन में आएगी, जबकि बीएस4 मॉडल सिर्फ डीजल इंजन साथ आता था। शशांक श्रीवास्तव ने बताया, 'हम बीएस6 कम्प्लायंट एस-क्रॉस के साथ तैयार हैं और इसे कोविड-19 संकट खत्म होने के बाद लॉन्च करने की तैयारी है।' मारुति ने शुरू की कारों की डिलिवरी मारुति सुजुकी ने देश भर में अपनी 600 डीलरशिप दोबारा खोल दी हैं। लॉकडाउन की वजह से ये डीलरशिप बंद हुई थीं। साथ ही कंपनी ने नई कारों की डिलिवरी भी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment