Thursday, May 7, 2020

रॉयल एनफील्ड की बाइक में मिलेंगे ये धांसू फीचर! May 07, 2020 at 01:05AM

नई दिल्ली अपने प्रॉडक्ट लाइनअप को अपग्रेड करने पर काम कर रहा है। लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते हुए कंपनी अपनी भविष्य में आने वाली बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर देने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपनी 2-3 नई बाइक को इन कनेक्टेड फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। रॉयल एनफील्ड की नई बाइक्स स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ भी आ सकती हैं, जो राइडिंग डेटा देगा। राइडिंग इन्फर्मेशन पाने के लिए यूजर को बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से अपना स्मार्टफोन कनेक्ट करना होगा। नई रॉयल एनफील्ड बाइक्स में एलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिखेगा। इन नए को मार्केट फीडबैक के आधार पर शामिल किया जाएगा। मीटियर 350 में मिल सकते हैं कनेक्टेड फीचर रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 बाइक कनेक्टेड फीचर्स के साथ आने वाली कंपनी की पहली मोटरसाइकल्स में से एक हो सकती है। मीटियर 350 मोटरसाइकल थंडरबर्ड 350 को रिप्लेस करेगी। इसका एक वेरियंट Meteor Fireball नाम से आएगा। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 में बीएस6 कम्प्लायंट 346cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन 22bhp-24bhp का पावर और 30Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जल्द होगी लॉन्च मीटियर 350 को लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह बाइक नए डबल-क्रैडल चेसिस पर आधारित होगी। इसमें क्रोम बेजल्स के साथ राउंड हेडलैम्प, सर्क्युलर टेललैम्प, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, सर्क्युलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्टेप्ड सीट मिलेंगी।

No comments:

Post a Comment