Wednesday, May 6, 2020

ब्रेजा, नेक्सॉन की टक्कर में होंडा ला रहा नई SUV May 06, 2020 at 08:16PM

नई दिल्ली एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रहा है। इसे नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। हाल में ऑस्ट्रेलिया में कार्स ने इस नाम को रजिस्टर्ड किया है। इससे पता चलता है कि होंडा अपनी इस को एशियन मार्केट में भी लॉन्च करेगा। होंडा ZR-V कंपनी के मौजूदा एसयूवी लाइनअप में शामिल होगी, जिनमें HR-V, CR-V, XR-V, UR-V, BR-V और WR-V शामिल हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह नई एसयूवी कुछ मार्केट्स में Honda WR-V को रिप्लेस करेगी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी नई ZR-V के साथ WR-V को भी बेचेगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि WR-V मूलरूप से कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Jazz का क्रॉसओवर वर्जन है, जबकि ZR-V को रग्ड एसयूवी डिजाइन मिलने की उम्मीद है। होंडा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है। कंपनी इस एसयूवी के लिए होंडा अमेज वाले प्लैटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकती है। इस प्लैटफॉर्म को कई बॉडी स्टाइल और कई तरह के इंजन के अनुकुल होने का दावा किया जाता है। भारतीय बाजार नई होंडा ZR-V की टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू, फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और किआ सॉनेट जैसी एसयूवी से होगी। वहीं, जापान में इसका सीधा मुकाबला Toyota Raize से होगा। इंजन होंडा जेडआर-वी में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। ग्लोबल मॉडल में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टबोर्चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो 122bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैन्युअल और सीवीटी, दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। होंडा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। नई HR-V ला रहा होंडा होंडा न्यू-जेनरेशन HR-V भी लाने वाला है, जिसे साल 2020 के आखिर या 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। नया मॉडल होंडा के नए प्लैटफार्म पर आधारित होगा। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई HR-V थोड़ी बड़ी होगी, जिससे कंपनी को एक छोटी और किफायती एसयूवी लाने के लिए अच्छा स्पेस मिल जाएगा। नई होंडा एचआर-वी की मार्केट में किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा और निसान किक्स जैसी एसयूवी से टक्कर होगी।

No comments:

Post a Comment