Wednesday, May 6, 2020

रॉयल एनफील्ड ला रहा 650cc की धांसू बाइक? May 06, 2020 at 12:41AM

नई दिल्ली अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को बड़े स्तर पर अपडेट करने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी अपनी 350सीसी वाली बाइक्स के न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने वाली है, जिनमें बुलेट 350, क्लासिक 350 और थंडरबर्ड 350 शामिल हैं। इसके अलावा कई नई मोटरसाइकल्स पर भी काम कर रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है नई मोटरसाइकल में 650cc की एक स्कैम्बलर बाइक है। रॉयल एनफील्ड की 650cc लाइनअप में फिलहाल दो बाइक हैं। इनमें इंटरसेप्टर 650 स्ट्रीट बाइक, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है। बीएस6 इंजन को छोड़कर इन दोनों बाइक में कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है। दूसरी ओर, 650सीसी वाली इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से सस्ती हो सकती है। इन दोनों वजहों से माना जा रहा है कंपनी 650सीसी की स्क्रैम्बर बाइक लॉन्च करेगी। 650सीसी वाली स्क्रैम्बलर बाइक की स्टाइलिंग कुछ हद तक रेट्रो बाइक जैसी होगी। इसमें एलईडी लाइटिंग, अलॉय वील्ज और ट्यूबलेस टायर जैसे मॉडर्न फीचर मिलेंगे। 650 ट्विन्स की बात करें, तो बीएस6 में अपग्रेड होने के बाद अब इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.64 लाख से 2.85 लाख रुपये और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.80 लाख से 3.01 लाख रुपये के बीच है। दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली हेवी बाइक बन सकती हैं 650 ट्विन्सरॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स को पिछले साल 2018 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक कंपनी 25,356 यूनिट इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक की बिक्री कर चुकी है। ये दोनों बाइक दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली हेवी-कपैसिटी बाइक बन सकती हैं। पावर 650 ट्विन्स में BS6 कम्प्लायंट 648cc, पैरलल-ट्विन, एयर/ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 46.8bhp का पावर और 52Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

No comments:

Post a Comment