नई दिल्लीBS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में बदलाव हुए हैं। नए एमिशन नॉर्म्स की वजह से कई मॉडल्स बंद भी कर दिए गए। अब Nissan ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी Terrano को वेबसाइट से हटा दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इंडियन मार्केट में को बंद कर दिया है। की बिक्री कम रही है। साथ ही इसे नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि इन दोनों वजह से कंपनी ने इस एसयूवी को बंद कर दिया है। टेरानो को भारत में साल 2013 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2017 में इसे अपग्रेड करके बाजार में उतारा गया। रेनॉ डस्टर वाले प्लैफॉर्म पर आधारित टेरानो दो इंजन ऑप्शन में आती थी। इनमें 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन 103bhp का पावर और 148Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन दो पावर आउटपुट में उपलब्ध था, जिनमें 84bhp और 109bhp पावर वाले वर्जन शामिल हैं। यह एसयूवी तीन गियरबॉक्स ऑप्शन- 5 स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक में आती थी। जल्द आ रही बीएस6 किक्सनिसान जल्द बीएस6 कम्प्लायंट किक्स लॉन्च करने वाला है। इसमें नया टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल इंजन होगा। 1.3-लीटर का यह टर्बो-पेट्रोल इंजन 156bhp का पावर देता है। बीएस6 किक्स में 106bhp पावर वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। सस्ती एसयूवी ला रहा निसानबीएस6 किक्स के अलावा कंपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाली है, जिसे निसान मैग्नाइट नाम से लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास होगी। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment