Friday, April 3, 2020

Kia Seltos का बड़ा धमाका, बेचीं 80,000 से ज्यादा कारें April 02, 2020 at 10:23PM

नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए मार्च का महीना काफी मुश्किल रहा। बाकी कंपनियों की तरह किआ मोटर्स की सेल में भी गिरावट देखी गई। फरवरी महीने में कंपनी ने जहां 15,644 यूनिट्स सेल की थीं वहीं मार्च महीने में यह आंकड़ा घटकर 8,583 यूनिट्स पर पहुंच गया। कंपनी ने 16 मार्च 2020 को अपनी होलसेल बिलिंग रोक दी थी। कोरोना वायरस के चलते सभी कारों की डिमांड में गिरावट देखी गई है। किआ सेल्टॉस और कार्निवाल की सेल मार्च में किआ कार्निवाल की 1,117 यूनिट्स बिकीं वहीं सेल्टॉस की 7,466 यूनिट्स इस महीने बिकीं। सेल के ये आंकड़े पिछले महीने की तुलना में काफी कम हैं। भारत में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन जारी रहेगा। 80,000 यूनिट पार हुई सेल्टॉस की सेल अगस्त में लॉन्च हुई किआ सेल्टॉस की अब तक 81,784 यूनिट अब तक बिक चुकी हैं। यानी इस कार की औसतन 10,223 यूनिटस हर महीने बिकीं। भारत में मारुति सुजुकी और ह्यूंदै के बाद किआ ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। किआ सॉनेट की लॉन्चिंग का इंतजार किआ ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई SUV कार किआ सॉनेट () पेश की थी। इवेंट में यह कार कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश की गई थी। इस कार का प्रॉडक्शन वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। अब इस कार प्रॉडक्शन रेडी वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में सेल्टॉस की लॉन्चिंग के साथ भारतीय कार बाजार में पूरी तरह एंट्री की। अगस्त 2020 में यहां अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर सॉनेट को लॉन्च करके कंपनी इस मौके को सेलिब्रेट करेगी। अगस्त 2019 में लॉन्च हुई थी किआ सेल्टॉस कंपनी ने अगस्त 2019 किआ के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इस कार को भारत में शानदार रिसेप्शन मिला। सेल्टॉस में दिया गया 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।

No comments:

Post a Comment