Friday, April 3, 2020

नई Bajaj Avenger Cruiser 220 लॉन्च,जानें कीमत April 02, 2020 at 08:47PM

नई दिल्ली बजाज अवेंजर क्रूजर 220 () भारत में BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दी गई है। यह बाइक 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइसटैग के साथ लॉन्च की गई है। बाइक का BS6 वर्जन BS4 मॉडल की तुलना में 11,584 रुपये महंगा है। बाइक के अपडेटेड मॉडल में BS6 कंप्लायंट 220CCcc सिंगल-सिलिंडर, ऑइल कूल्ड, ट्विन-स्पार्क इंजन दिया गया है। अब यह मोटर फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ आता है। यह इंजन 18.7bhp पावर और 17.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। पहले से कम पावरफुल है नया इंजन अगर नए इंजन की तुलना इस बाइक के पुराने BS4 इंजन से की जाए तो यह नया इंजन थोड़ा कम पावरफुल है। हालांकि दोनों इंजन बराबर टॉर्क जेनरेट करते हैं। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध बाइक में इंजन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बाइक मून वाइट और ऑबर्न ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदी जा सकती है। बाइक के फ्रंट में टॉल विडस्क्रीन और हैलोजन हेडलैम्प्स दिए गए हैं। बाइक में LED DRLs, बॉडी ग्रैफिक्स, फुली डिजिटल डिस्प्ले, ब्लैक्ड इंजन, रबराइज्ड रियर ग्रैब रेल और ब्लैक अलॉय जैसे फीचर्स बाइक के BS4 वर्जन से लिए गए हैं। बात करें सस्पेंशन सेटअप की तो अपडेटेड मॉडल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ एंटी फ्रिक्शन ब्रश और फाइव स्टेप अजस्टेबल ट्विन स्पिंग सस्पेंशन यूनिट बाइक के रियर में दी गई है। ब्रेकिग सिस्टम की बात की जाए तो बाइक के फ्रंट में 280mm डिस्क और फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। बाइक में सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। हाल ही में लॉन्च हुई थी BS6 पल्सर कंपनी ने हाल ही में Pulsar 180F और Pulsar 220F के बीएस6 मॉडल लॉन्च किए थे। 2020 की कीमत 1,07,827 रुपये है। बीएस6 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 11 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी है। वहीं, की कीमत अब 1,17,286 रुपये हो गई है, जो BS4 मॉडल से करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है।अपडेटेड पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि, पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में दिया गया 178.6cc का इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment