Friday, April 3, 2020

Bajaj Pulsar RS200 का नया अवतार, बढ़ गई कीमत April 03, 2020 at 01:46AM

नई दिल्ली बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पॉप्युलर बाइक Bajaj Pulsar RS200 का BS6 रेडी वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह नई बाइक पुराने BS4 मॉडल की तुलना में 3,000 रुपये महगी होगी। कंपनी ने इसे 1.45 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। बाइक में इंजन को छोड़कर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। बाइक का लुक और स्टाइलिंग इसके BS4 मॉडल की तरह ही है। बाइक में पहले की तरह ही फुली फेयर्ड डिजाइन और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्टेप्ड अप सीट, अट्रैक्टिव पेंट जॉब और ग्रैफिक्स दिए गए हैं। नए इंजन में क्या है खास इस बाइक में BS6 कंप्लायंट 199.5cc लिक्विड कूल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है। यह इंजन 24bhp पावर और 18.7Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दो पल्सर बाइक्स के भी बदले इंजन Bajaj Auto ने Pulsar 180F और Pulsar 220F को 1 अप्रैल को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। 2020 BS6 की कीमत 1,07,827 रुपये है। बीएस6 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 11 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी है। वहीं, BS6 Pulsar 220F की कीमत अब 1,17,286 रुपये हो गई है, जो BS4 मॉडल से करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि, पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में दिया गया 178.6cc का इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 बजाज पल्सर 220एफ में 220cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 20.12 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 18.55 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनके साथ ही अब पल्सर रेंज की सभी बाइक बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं।

No comments:

Post a Comment