Tuesday, April 21, 2020

लग्जरी कारों की बिक्री पर लॉकडाउन का ब्रेक April 21, 2020 at 08:16PM

शर्मिष्ठा मुखर्जी, नई दिल्ली के चलते कारोबार में बाधा पड़ने से मौजूदा साल की पहली तिमाही में में एक तिहाई से अधिक कमी आई है। यह अब तक की सबसे तेज गिरावट है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने जनवरी से मार्च के दौरान 7,000 लग्जरी गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 35 पर्सेंट कम है। इंडस्ट्री एग्जिक्युटिव्स की चिंताएं बनी हुई हैं, क्योंकि कोरोना संकट खत्म होने के बाद भी कंज्यूमर डिमांड कमजोर रहने की आशंका है। पहली तिमाही में मर्सेडीज बेंज इंडिया की बिक्री 38.5 पर्सेंट घटकर 2,386 यूनिट्स रही। इसकी प्रतिद्वंद्वी BMW इंडिया ने 2,482 गाड़ियां बेचीं, जिसमें मिनी की 117 यूनिट्स शामिल हैं। आउडी ने जनवरी-मार्च 2020 के बीच की बिक्री का डेटा साझा नहीं किया। मर्सेडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्टिन श्वेंक ने कहा, 'ऑटोमोबाइल मार्केट की मौजूदा चुनौतियां कुछ वक्त के लिए बनी रहने वाली हैं और कंज्यूमर सेंटिमेंट में धीरे-धीरे सुधार होगा। हालांकि, हम स्पष्ट तौर पर नहीं कह सकते कि यह कब तक होगा। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए 2020 चुनौतीपूर्ण साल बना रहेगा। इस वक्त कोई भी अनुमान लगाना मुश्किल है।' 'यह साल आगे भी चुनौतीपूर्ण बना रहने वाला है'आउडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने बताया, 'ऑटोमोटिव इंडस्ट्री करीब दो सालों से कमजोर डिमांड और नकदी की तंगी से जूझ रही है। वहीं, 2020 की पहली तिमाही पहले BSIV स्टॉक खत्म करने के दबाव और उसके बाद कोविड-19 जैसी अतिरिक्त चुनौतियों के साथ आई थी।' उन्होंने आगे कहा, 'अभी कोरोना वायरस के पूरे प्रभाव का आकलन करना जल्दबाजी होगी। यह साल आगे भी चुनौतीपूर्ण बना रहने वाला है। अगली कुछ तिमाहियों में बड़ी दिक्कतें आने वाली हैं।' हालांकि आउडी ने यह भी कहा कि इसकी मध्य और लंबी अवधि की योजनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। पढ़ें: डिमांड दोबारा बढ़ने में वक्त लगेगा वहीं, श्वेंक ने कहा कि अभी डिमांड दोबारा बढ़ने में वक्त लगेगा, लेकिन मर्सेडीज बेंज चीजें सामान्य होने पर उत्पादन और बिक्री बढ़ाने की तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा, 'हम कोई भी बड़ी योजना रद्द नहीं करेंगे, क्योंकि हम ग्राहकों की दिलचस्पी और डिमांड बढ़ाना चाहते हैं।' मर्सेडीज बेंज अपने कारोबार को स्थिर रखने के लिए डीलर पार्टनर्स के साथ काम करने के साथ उन्हें सहयोग भी दे रही है। आउडी ने भी कहा कि कंपनी ने कई पहल शुरू की हैं, ताकि डीलर्स को सुरक्षित किया जा सके। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment