Wednesday, April 22, 2020

नए अवतार में आई महिंद्रा की छोटी SUV, जानें कीमत April 21, 2020 at 09:33PM

नई दिल्ली ने अपनी छोटी एसयूवी KVU100 NXT का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिया। 2020 की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है। इसे चार वेरियंट (K2+, K4+, K6+ और K8) में बाजार में उतारा गया है। इनमें बेस वेरियंट K2+ सिर्फ 6-सीटर, जबकि अन्य तीनों वेरियंट 6-सीटर और 5-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। महिंद्रा KVU100 NXT में अब बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5500rpm पर 82bhp का पावर और 3500-3600rpm पर 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। दूसरी ओर, कंपनी ने KVU100 NXT का डीजल मॉडल बंद कर दिया, जो 1.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आता था। सभी वेरियंट की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)
वेरियंट कीमत
K2+ 5.54 लाख
K4+ 6.02 लाख
K6+ 6.53 लाख
K8 7.16 लाख
कई कलर ऑप्शन बीएस6 केयूवी100 एनएक्सटी 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें डिजाइनर ग्रे, रेड, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, फेयरी ऑरेंज और पर्ल वाइट शामिल हैं। इनके अलावा दो ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन- सिल्वर-ब्लैक और रेड-ब्लैक भी उपलब्ध हैं। फीचर्स महिंद्रा की इस छोटी एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कॉल कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और 6-सीटर वेरियंट में फ्रंट-रो आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, ड्यूल-एयरबैग्स और रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट से दिए गए हैं। पढ़ें: बता दें कि KVU100 NXT महिंद्रा की भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी है। यह अपने सेगमेंट की एकमात्र एसयूवी है, जो 6-सीटर ऑपन में आती है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment