Tuesday, April 21, 2020

TVS ने बंद किया अपना 10 साल पुराना स्कूटर April 21, 2020 at 07:26PM

नई दिल्लीTVS ने भारतीय बाजार में अपना Wego स्कूटर बंद कर दिया। कंपनी 110cc वाले इस स्कूटर को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड नहीं कर रही है। हालांकि, एक्सपोर्ट मार्केट्स के लिए कंपनी इस स्कूटर का बीएस4 मॉडल बनाती रहेगी। पिछले कुछ महीनों से अपनी वेबसाइट पर बीएस6 मॉडल्स को अपडेट कर रहा है। कंपनी के ज्यादातर टू-वीलर बीएस6 में अपग्रेड हो चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस संकट के चलते बचे हुए कुछ प्रॉडक्ट को अपडेट करने में थोड़ी देरी हो सकती है। करीब 10 साल पहले साल 2010 में लॉन्च किया गया था। इसमें 12-इंच के वील्ज दिए गए थे, जो उस समय के हिसाब से काफी बड़े वील्ज थे। लॉन्चिंग के शुरुआती सालों में यह स्कूटर भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया। हालांकि, हाल के दिनों में इसकी बिक्री सुस्त थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से टीवीएस ने इसे बंद कर दिया। मौजूदा समय में जूपिटर और एनटॉर्क, टीवीएस के सबसे पॉप्युलर स्कूटर हैं। कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है। टीवीएस वीगो का पावर टीवीएस वीगो में 109.7cc का इंजन दिया गया था। यह इंजन 7500 rpm पर 7.90 bhp का पावर और 5500 rpm पर 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। पढ़ें: यामाहा नहीं बनाएगा 110सीसी वाले स्कूटर टीवीएस वीगो के बंद होने के बाद अब मार्केट में 110सीसी वाले स्कूटर्स की संख्या और कम हो गई। यामाहा ने हाल में 110सीसी स्कूटर सेगमेंट से दूरी बनाई है और घोषणा की कि कंपनी अब सिर्फ 125सीसी वाले स्कूटर बनाएगी। पढ़ें: 110सीसी के सिर्फ 4 स्कूटरअन्य कंपनियां भी अब 125सीसी स्कूटर सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। फिलहाल होंडा ऐक्टिवा 6जी, होंडा डियो, टीवीएस जूपिटर और हीरो प्लेजर ही इस सेगमेंट में मौजूद हैं। को टीवीएस बीएस4 स्पेसिफिकेशन्स के साथ कुछ इंटरनैशनल मार्केट में बेचता रहेगा। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment