Tuesday, March 17, 2020

इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की टक्कर में ह्यूंदै ला रही नई SUV March 17, 2020 at 08:04PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में लगातार नए प्रॉडक्ट ला रही है। कंपनी ने हाल में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी न्यू-जेनरेशन Hyundai Creta लॉन्च की है। अब जल्द ही कंपनी वरना और टूसॉन के अपडेटेड मॉडल भारतीय बाजार में उतारेगी। इसके अलावा भारत में अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को भी बढ़ाएगी। नई क्रेटा की लॉन्चिंग के दौरान ह्यूंदै मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ सॉन सेओब किम ने खुलासा किया कि कंपनी भारत के लिए एक किफायती पर विचार कर रही है। यह मेड-इन-इंडिया और मेड-फॉर-इंडिया प्रॉडक्ट होगा, जिसे विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है। ह्यूंदै का यह नया इलेक्ट्रिक वीइकल एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। इसे साल 2022 में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी संभावित सप्लायर पार्टनर्स के साथ बातचीत कर रही है। ह्यूंदै की यह नई एक फ्लेक्सिबल प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। यह नया आर्किटेक्चर पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन के अनुकूल होगा। एक बार फुल चार्ज पर कितनी दूर तक चलेगी? कंपनी ने कहा है कि उसका फोकस रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज पर है। ह्यूंदै की आने वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज पर 200-300 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी कीमत के बारे में अभी कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हालांकि, मार्केट में इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन ईवी से होगी, जिसकी कीमत 13.99 लाख से 15.99 लाख रुपये के बीच है। पढ़ें: कोना इलेक्ट्रिक भारत में ह्यूंदै का पहला इलेक्ट्रिक वीइकल ह्यूंदै कोना भारतीय बाजार में कंपनी का पहला और फिलहाल इकलौता इलेक्ट्रिक वीइकल है। ह्यूंदै ने पिछले साल भारत में इसे लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के 8 महीने में कंपनी कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी की 300 यूनिट से ज्यादा की बिक्री कर चुकी है। कोना इलेक्ट्रिक दो वेरियंट-प्रीमियम और प्रीमियम ड्यूल-टोन में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 23.71 लाख और 23.9 लाख रुपये है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment