Tuesday, March 17, 2020

...तो हीरो ने बंद कर दिया अपना पहला स्कूटर March 17, 2020 at 12:18AM

नई दिल्लीHero Motocorp अपने सबसे पहले स्कूटर Hero Pleasure को बंद कर सकता है। कंपनी ने इसे वेबसाइट से हटा दिया है, जिससे माना जा रहा है कि करीब 14 साल तक प्रॉडक्शन में रहने वाले इस स्कूटर ने अब अलविदा कह दिया है। हालांकि, हीरो ने पिछले साल Pleasure Plus नाम से एक नया मॉडल लॉन्च किया था। इस नए स्कूटर से कंपनी फर्स्ट-जेनरेशन प्लेजर स्कूटर की जगह को पहले ही भर चुकी है। फर्स्ट-जेनरेशन Pleasure स्कूटर को साल 2006 में Hero Honda के जॉइंट वेंचर के तहत Hero Honda Pleasure नाम से लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय यह अपने सेगमेंट के सबसे ज्यादा कपैसिटी वाले स्कूटर में से एक था। यह उस समय मार्केट में उपलब्ध टीवीएस स्कूटी पेप, काइनेटिक जिंग और बजाज स्पिरिटी जैसे स्कूटर्स से एक कदम आगे था। इन स्कूटर्स में 80cc के आसपास का इंजन था, जबकि प्लेजर में 102cc का इंजन दिया गया था। पावर फर्स्ट-जेनरेशन प्लेजर में मिलने वाला 102cc इंजन पुराना है और इसके बीएस6 में अपग्रेड होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, प्लेजर प्लस की बात करें तो इसमें 110.9cc का इंजन दिया गया है, जो 8.1hp का पावर और 8.7Nm टॉर्क जनेरेट करता है। यही इंजन हीरो डुएट और माएस्ट्रो एज में भी दिया गया है। पढ़ें: महिलाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया था प्लेजर को जब लॉन्च किया गया था, तब इसे महिलाओं के स्कूटर के रूप में प्रचारित किया गया था। कर्व-रेट्रो स्टाइलिंग और कम सीट हाइट वाले प्लेजर प्लस को भी खासतौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नए प्लेजर प्लस के बीएस4 मॉडल की कीमत पुराने प्लेजर से मात्र 2 हजार रुपये ज्यादा है। नए स्कूटर की कीमत लगभग पुराने स्कूटर के बराबर होने के चलते भी इस बात का संकेत मिलता है कि कंपनी ने पुराने प्लेजर स्कूटर को बंद कर दिया है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment