Wednesday, March 18, 2020

जीप कंपस की टक्कर में आई नई SUV, जानें कीमत March 17, 2020 at 09:11PM

नई दिल्लीVolkswagen ने बुधवार को भारतीय बाजार में T-Roc लॉन्च कर दी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। भारत में CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट, यानी पूरी तरह बनी हुई) के रूप में आएगी। इसे सिर्फ एक वेरियंट में पेश किया गया है, जो शानदार फीचर्स से लैस है। की इस एसयूवी की बुकिंग फरवरी से शुरू है। में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 147 bhp का पावर और 240 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह एसयूवी 8.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स फोक्सवैगन टी-रॉक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन अलाय वील्ज, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर दिए गए हैं। एसयूवी की लंबाई 4229mm और वीलबेस 2595mm, जिससे इसमें बेहतर कैबिन स्पेस मिलता है। सेफ्टी सेफ्टी के लिए टी-रॉक एसयूवी में 6-एयरबैगस, ABS, ESC, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत अन्य फीचर दिए गए हैं। पढ़ें: सीमित संख्या में होगी उपलब्ध फोक्सवैगन टी-रॉक कंपनी की इंडिया 2.0 प्रॉजेक्ट के तहत आई नई कार है। Tiguan AllSpace की लॉन्चिंग के बाद इस महीने फोक्सवैगन की भारत में यह दूसरी लॉन्चिंग है। यह सीमित संख्या में उपलब्ध होगी। मार्केट में इसकी टक्कर जीप कंपस, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा जैसी एसयूवी से होगी।

No comments:

Post a Comment