Saturday, February 8, 2020

MG मोटर ने नई प्रीमियम सेडान RC 6 से उठाया पर्दा February 08, 2020 at 12:45AM

नई दिल्ली MG मोटर इंडिया लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे में कई नए प्रॉडक्ट्स और कॉन्सेप्ट कार पेश की हैं। कंपनी MG Hector Plus लेकर आई, जो पुरानी एमजी हेक्टर का बड़ा वेरियंट कहा जा सकता है। इसमें बैठने के लिए तीसरी लाइन पर भी सीट दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने Marvel X और ZS पेट्रोल वर्जन जैसे मॉडल्स से भी पर्दा उठाया है। इसके साथ ही कंपनी नई प्रीमियम सेडान कार भी ले आई है। यह एमजी के सहयोगी ब्रैंड Baojun की RC6 सेडान कार पर आधारित है, जिसे पहली बार MG की ब्रैंडिंग के साथ पेश किया गया है। इस कार में कूप, सेडान और एसयूवी तीनों का मिश्रण है। कार की शेप थोड़ी हटके है। इसकी बैक प्रोफाइल आपको बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज GT की याद दिलाती है और कूप (Coupe) कार की फील देती है। वहीं इसका ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस (198mm) एसयूवी की फील देता है। इसके अलावा इसकी लंबाई और ओवरऑल लुक देखकर यह एक सेडान कार ही कही जाएगी। कार का वीलबेस 2,800mm का है। MG RC6 सेडान में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। कंपनी ने यही इंजन हेक्टर कार में भी दिया है। इसके अलावा कंपनी 2.0 लीटर डीजल इंजन भी ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाड़ी भारत में मार्च 2021 तक आ सकती है।

No comments:

Post a Comment