नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर दी। ग्लोबल मार्केट में यह कार 2 वेरियंट्स Jimny और Jimny Sierra में उपलब्ध है। कार के जिमनी सिएरा वेरियंट में 1.5L K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका इस्तेमाल सियाज में भी किया जाता है। यह मोटर 100bhp पावर और 130Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। सुजुकी जिम्नी सिएरा में हैं धांसू फीचर्स सुजुकी जिम्नी सिएरा कॉन्सेप्ट कंपनी की इंटरनैशनल मार्केट में उपलब्ध मिनी एसयूवी का वाइड-बॉडी (चौड़ा) वर्जन है। पिकअप कॉन्सेप्ट में रेट्रो-स्टाइल वुडन साइड बॉडी पैनल और हनीकॉम्ब स्टाइल में ग्रिल दी गई है। एलईडी स्पॉट-लाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, ब्लैक लोअर बॉडी क्लैडिंग, वाइट फिनिश्ड रूफ, स्टील वील्ज और ऑफ रोड टायर जिम्नी कॉन्सेप्ट को धांसू लुक देते हैं। इसमें इंटरनैशनल मार्केट वाली जिम्नी एसयूवी का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। सुजुकी जिम्नी की खूबियां जापान में उपलब्ध चौथी जनरेशन सुजुकी जिम्नी काफी अट्रैक्टिव और दमदार दिखती है। यह लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित 4-वील ड्राइव एसयूवी है। सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी है, जिसके चलते इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। इसमें दिए गए राउंड हेडलैम्प और फॉग लैम्प्स एसयूवी के लुक को शानदार बनाते हैं। जिम्नी में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपॉर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। मर्सेडीज जी-क्सास जैसा लुक सुजुकी जिम्नी देखने में मर्सेडीज जी-क्सास जैसी लगती है। इस SUV में राउंड शेप्ड हेडलैंप के साथ फ्लैट रूफ इस कार रेट्रो लुक देता है। कार की लंबाई 3395mm है। कार का वीलबेस 2250mm है। कार की ग्राउंड क्लियरेंस 205mm है।
No comments:
Post a Comment