नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) ने हाल ही में नई क्रेटा पेश की जिसे भारत में अगले महीने पेश किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने ऑरा भी लॉन्च की थी। कंपनी Tucson फेसलिफ्ट भी जल्द लॉन्च करने वाली है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै इस साल मध्य में नई लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी इस पॉप्युलर कार का पहला टीजर जारी किया है। जेनेवा मोटर शो में आएगी नजर यह कार जेनेवा मोटर शो 2020 में पेश की जाएगी। यह इवेंट अगले महीने आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इस कार का स्केच टीजर के रूप में जारी किया है। जेनेवा मोटर शो में कार का प्रॉडक्शन मॉडल नजर आएगा। हाल ही में कंपनी ने अपडेट की थी Elite i20 कंपनी ने पिछले महीने ही इस कार का अपडेट पेश किया था। कंपनी ने इस कार में नए फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही इसके लाइनअप में भी बदलाव किया गया था। इसके अलावा अपडेट की गई Elite i20 के बेस वेरियंट्स की कीमत में 6,000 रुपये से 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी भी हुई है। आई20 के बेस वेरियंट Era में अब रियर पार्किंग सेंसर और एसी के लिए ईको-कोटिंग तकनीक स्टैंडर्ड मिलेगी। वहीं, अगले वेरियंट Magna Executive का नाम बदलकर अब Magna+ कर दिया गया है। Magna+ वेरियंट मैन्युअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा, जबकि पेट्रोल मॉडल मैग्ना एग्जिक्युटिव में मैन्युअल के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता था। टॉप वेरियंट में भी बड़ा बदलाव टॉप वेरियंट Asta (O) की बात करें, तो इसमें सबसे बड़ा बदलाव गियरबॉक्स ऑप्शन को लेकर हुआ है। अब Asta (O) के पेट्रोल वेरियंट में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, दोनों का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इसके सारे फीचर्स Sportz+ ड्यूल-टोन वेरियंट वाले हैं।
No comments:
Post a Comment