Monday, January 27, 2020

आ रही टाटा मोटर्स की छोटी SUV, जानें डीटेल January 27, 2020 at 12:23AM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च करने वाला है। इन्हीं में से एक नाम की माइक्रो-एसयूवी है। कोडनाम वाली इस छोटी को हाल में पुणे के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया। टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरों से टाटा की इस नई एसयूवी के डीटेल सामने आए हैं। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि यह छोटी एसयूवी ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज में आएगी। इसका फ्रंट लुक काफी हद तक टाटा हैरियर की तरह दिख रहा है। इसमें स्लिम एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। कार का हेडलैम्प क्लस्टर फ्रंट बंपर पर है और रियर ओवरहैंग छोटा है। टाटा की यह नई एसयूवी अडवांस्ड मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल टाटा की आने वाली ज्यादातर कारों में किए जाने की उम्मीद है। इस छोटी एसयूवी में टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। ऑटो एक्सपो में हो सकती है पेश टाटा ने साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था। उम्मीद है कि कंपनी इसका प्रॉडक्शन रेडी वर्जन (काफी हद तक फाइनल मॉडल) फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी। टाटा की यह छोटी एसयूवी मारुति एस-प्रेसो और महिंद्रा केयूवी100 समेत कई एंट्री लेवल हैचबैक कारों को टक्कर देगी। पढ़ें: ऑटो एक्सपो में 26 गाड़ियों प्रदर्शित करेगा टाटा बता दें कि टाटा मोटर्स फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में बड़ी तैयारी के साथ आ रहा है। कंपनी इस मोटर शो में 26 गाड़ियां प्रदर्शित करेगी। इनमें 12 पैसेंजर कारें और 14 कमर्शल वीइकल शामिल हैं। टाटा के इस ग्रैंड शोकेस में 4 मॉडल्स का ग्लोबल डेब्यू (दुनिया के सामने पहली बार पेश किया जाएगा) होगा। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment