Monday, January 27, 2020

ऐक्टिवा से जूपिटर, ये हैं 5 सबसे धांसू BS6 स्कूटर January 26, 2020 at 10:28PM

नई दिल्ली भारत में अब BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। 1 अप्रैल 2020 को BS6 नॉर्म्स की डेडलाइन खत्म हो रही है। इसका मतलब यह है कि इस तारीख के बाद देश में कोई BS4 फोर-वीलर या टू-वीलर नहीं बिकेगा। इसीलिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स और BS6 में अपग्रेड कर रही हैं। कई कंपनियां अपने BS6 प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर चुकी हैं वहीं कई कंपनियां अभी अपग्रेडेड प्रॉडक्ट लाने की तैयारी कर रही हैं। यहां हम आपको भारत में मौजूदा समय में उपलब्ध टॉप BS6 सर्टिफाइड स्कूटर्स के बारे में बता रहें हैं। 1. होंडा ऐक्टिवा 6G यह स्कूटर लगभग 2 दशकों से देश के बेस्ट सेलिंग टू-वीलर्स में शामिल है। कंपनी ने हाल ही में इसे BS6 इंजन के साथ पेश किया है। इस स्कूटर का BS6 वर्जन स्टैंडर्ड वर्जन से लगभग 7,000 रुपये महंगा है। इस स्कूटर का प्रॉडक्शन शुरू हो चुका है और फरवरी से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। 2. टीवीएस जूपिटर टीवीएस अपना यह पॉप्युलर स्कूटर BS6 के साथ लॉन्च कर चुकी है। जूपिटर क्लासिक जूपिटर रेंज का पहला स्कूटर था जिसे कंपनी ने BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया था। इस स्कूटर की कीमत 67,911 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 3.सुजुकी एक्सेस 125cc सेगमेंट में यह देश का नंबर 1 स्कूटर है। इसीलिए कंपनी ने अपनी लाइनअप में सबसे पहले इस स्कूटर को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया था। इस स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 64,800 रुपये है। स्कूटर के टॉप वेरियंट की कीमत 69,500 रुपये है। 4. यामाहा फैसिनो कंपनी ने भारत में यह स्कूटर पिछले महीने लॉन्च किया था। Fascino 125 चार ग्रेड्स STD ड्रम, STD डिस्क, DLX ड्रम और DLX डिस्क में पेश किया गया था। इस स्कूटर की कीमत 66430 रुपये से 69930 रुपये के बीच है। 5. यह भारत का पहला BS6 इंजन सर्टिफाइड स्कूटर था। इसे जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही यह भारत का पहला स्कूटर है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है।

No comments:

Post a Comment