नई दिल्ली और भारतीय बाजार में ज्यादातर सेगमेंट में एक-दूसरे को टक्कर देती हैं। हाल में खबर आई थी कि भारत में एक एमपीवी लाने की तैयारी कर रही है, जो मारुति अर्टिगा के मुकाबले लॉन्च की जाएगी। अब इस की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। पहली बार दिखी तस्वीरों से ह्यूंदै के इस के काफी डीटेल सामने आए हैं। लीक तस्वीरों में ह्यूंदै की यह नई कार पूरी तरह कवर की हुई है। इसमें ट्रैपिजॉइडल ग्रिल और 5-स्पोक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इस एमपीवी में स्लाइडिंग रियर डोर मिलने की उम्मीद है। लीक तस्वीर में एमपीवी के अंदर ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री और दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स हैं। पीछे की सीट्स पर बैठने वालों के लिए सेंटर कंसोल पर अलग एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसमें दी गई मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील ऊपर और नीचे फ्लैट है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ह्यूंदै की यह एमपीवी कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसे दो सीटिंग ऑप्शन (6 सीटर और 7 सीटर) में लॉन्च किया जा सकता है। ह्यूंदै की एमपीवी की ये तस्वीरें चीन में लीक हुई हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन में जल्द इसका प्रॉडक्शन शुरू होने वाला है, जबकि मार्केट लॉन्चिंग इस साल के अंत में होगी। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई ऑफिशल घोषणा नहीं हुई है। अर्टिगा और मराजो से टक्करपहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ह्यूंदै, मारुति अर्टिगा की टक्कर में एक एमपीवी लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में उम्मीद है ह्यूंदै इस एमपीवी को भारत में भी लॉन्च करेगी। अगर ह्यूंदै की यह नई कार भारतीय बाजार में लॉन्च होती है, तो यहां इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी से होगा। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment