Monday, January 13, 2020

सेल्टॉस को पछाड़ क्रेटा का फिर नंबर-1 पर कब्जा January 13, 2020 at 08:33PM

नई दिल्ली एसयूवी भारतीय बाजार में हिट रही। की बादशाहत वाले सेगमेंट में आई इस एसयूवी ने बिक्री के मामले में क्रेटा को पछाड़ते हुए नंबर-1 पर कब्जा कर लिया था। मगर पिछले महीने, यानी दिसंबर 2019 में क्रेटा ने सेल्टॉस को पछाड़ते हुए फिर नंबर-1 पर वापसी कर ली है। वहीं, नवंबर के मुकाबले दिसंबर में सेल्टॉस की बिक्री में 67 पर्सेंट की गिरावट हुई है। दिसंबर 2019 में सिर्फ 4,645 यूनिट सेल्टॉस बिकीं, जबकि की बिक्री 6,713 यूनिट रही। इसी के साथ क्रेटा फिर से बिक्री के मामले में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में नंबर-1 पर वापस आ गई। नवंबर में सेल्टॉस की सेल्स 14005 यूनिट थी, जिसके मुकाबले दिसंबर में इसकी बिक्री 67 पर्सेंट कम हुई। नवंबर में क्रेटा की बिक्री 6,684 यूनिट थी, जिसकी तुलना में दिसंबर में ह्यूंदै की इस एसयूवी की बिक्री थोड़ी ज्यादा रही। पहली बार घटी सेल्टॉस की बिक्री लॉन्चिंग के बाद दिसंबर में पहली बार सेल्टॉस की बिक्री में गिरावट हुई है। सेल्टॉस की बिक्री अगस्त में शुरू हुई थी। अगस्त में कंपनी ने 6,236 सेल्टॉस बेचीं। इसके बाद सितंबर में इसकी बिक्री का आंकड़ा 7,754 यूनिट रहा। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में सेल्टॉस की सेल्स में करीब 65 पर्सेंट का इजाफा हुआ। अक्टूबर में 12,854 यूनिट सेल्टॉस की बिक्री हुई। बिक्री में बढ़ोतरी का सिलसिला नवंबर में भी जारी रहा। नवंबर में 14,005 बिकीं। मगर दिसंबर में इसकी सेल्स मात्र 4,645 यूनिट रही। पढ़ें: इंजन और कीमत ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 10 लाख से 15.72 लाख रुपये के बीच है। इस एसयूवी में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। सेल्टॉस भी 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। हाल में सेल्टॉस की कीमत में 35 हजार तक का इजाफा हुआ है। इसके बाद अब यह एसयूवी 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment