Monday, January 6, 2020

हैरियर, कंपस को पछाड़ हेक्टर SUV नई 'किंग' January 06, 2020 at 01:51AM

दीपांशु तोमर, नई दिल्लीचीन की कार निर्माता SAIC के मालिकाना हक वाले ब्रिटिश ब्रैंड MG Motor ने पिछले साल Hector एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की। जून 2019 के अंत में लॉन्च हुई इस एसयूवी को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके चलते हेक्टर साल 2019 की दूसरी छमाही में बिक्री के मामले में अपने सेगमेंट (मिड-साइज एसयूवी) की नंबर-1 एसयूवी बन गई। इंडस्ट्री से मिले डेटा के अनुसार, जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच 15,930 हेक्टर बिकी हैं। इसके बाद 6,962 यूनिट बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर महिंद्रा की एक्सयूवी500 रही। इसी दौरान हेक्टर की अन्य दो प्रतिद्वंद्वी एसयूवी टाटा हैरियर और जीप कंपस की बिक्री क्रमश: 5836 यूनिट और 3951 यूनिट रही। साल 2019 में भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में सुस्ती रही, लेकिन इसका असर हेक्टर की बिक्री पर नहीं पड़ा। लॉन्चिंग के बाद से पूरे छह महीने तक हेक्टर ने बिक्री की अपनी रफ्तार बनाए रखी, जबकि इसकी सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी मानी जा रही टाटा हैरियर सेल्स के मामले में काफी पीछे रही। नीचे देखें जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच इन चारों एसयूवी की किस महीने कितनी बिक्री हुई।
मॉडल जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर नवंबर दिसंबर दूसरी छमाही कुल बिक्री
एमजी हेक्टर 1,508 2,018 2,608 3,536 3,239 3,021 15,930
महिंद्रा एक्सयूवी500 1,116 968 1,120 1,378 981 1,399 6,962
टाटा हैरियर 740 635 941 1,258 762 1,507 5,836
जीप कंपस 509 605 603 854 638 742 3,951
पढ़ें: छह महीने में हैरियर से ज्यादा बिकी हेक्टर हेक्टर की सीधी टक्कर टाटा हैरियर से मानी जाती है। हैरियर 23 जनवरी 2019 में लॉन्च हुई थी और हेक्टर 27 जून को मार्केट में आई। दिलचस्प बात यह है कि हैरियर की साल भर में जितनी बिक्री हुई, उससे ज्यादा हेक्टर छह महीने में ही बिक गई। 2019 में टाटा हैरियर की कुल बिक्री 15,276 यूनिट रही, जबकि हेक्टर की 15,930 यूनिट बिक्री हुई। इस तरह हेक्टर की सेल्स हैरियर से 654 यूनिट ज्यादा रही। बता दें कि हैरियर और एक्सयूवी500 सिर्फ डीजल इंजन में आती हैं, जबकि हेक्टर और जीप कंपस पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment