Sunday, December 15, 2019

मार्केट पर मारुति की इन 8 कारों की 'बादशाहत' December 15, 2019 at 02:46AM

नई दिल्ली इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने नवंबर महीने में सेल्स चार्ट में पहले पायदान पर कब्जा करते हुए 1,39,133 यूनिट्स सेल की। हालांकि कंपनी की इयर ऑन इयर (YoY) सेल में 3.3 फीसदी की गिरावट आई। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का मार्केट शेयर 52.9 फीसदी रहा। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इन दिनों स्लोडाउन के दौर से गुजर रही है। ऐसे में कंपनी के ये आंकड़े उम्मीद से बेहतर हैं। कंपनी की 8 कारों की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स नवंबर 2019 बिकीं। सबसे ज्यादा बिकी स्विफ्ट मारुति की स्विफ्ट की सबसे ज्यादा यूनिट्स नवंबर 2019 में बिकीं। कंपनी इस कार की 19,314 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने स्विफ्ट की 22, 191 यूनिट्स सेल की थी। दूसरे नंबर पर रही बलेनो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति की हैचबैक बलेनो रही। तीसरे नंबर पर डिजायर रही। डिजायर की 17,659 यूनिट्स नवंबर महीने में सेल हुई। चौथे नंबर पर ऑल्टो रही जिसकी 10,000 से ज्यादा यूनिट्स नवंबर महीने में सेल हुई। ये कार भी 10,000 से ज्यादा बिकीं वैगन आर और विटारा ब्रेजा की क्रमश: 14,650 और 12,033 यूनिट्स बिकीं। सातवें और 8वें नंबर पर एस-प्रेसो और ईको रहीं जिनकी क्रमश: 11,220 और 10,162 यूनिट्स बिकीं। इस तरह मारुति ने अपनी 8 कारों की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं। कुछ समय पहले कंपनी ने डीजल कारों का प्रॉडक्शन बंद करने की घोषणा की थी। जिसके बाद यह खबर भी आई कि डीजल गाड़ियां बनाना बंद करने की अपनी योजना पर दोबारा विचार कर रही है। उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने इस सेगमेंट में बने रहने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि इसे देखते हुए मारुति का मन बदल रहा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति ने BS-VI एमिशन नॉर्म्स पर खरे उतरने वाले छोटे डिवेलप करने की गुंजाइश नहीं होने का हवाला देकर इस सेगमेंट से अगले साल किनारा करने का निर्णय किया था। सूत्रों ने बताया कि कंपनी को अब लग रहा है कि अगर दूसरी कंपनियां इस सेगमेंट में बनी रहीं और वह निकल गई, तो उसके हाथ से अच्छा-खासा मार्केट शेयर चला जाएगा।

No comments:

Post a Comment