Friday, December 27, 2019

इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस, पर मिल रहा 'ठंडा' रिस्पॉन्स December 26, 2019 at 11:51PM

नई दिल्लीइलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को देश में बढ़ावा दिया जा रहा है। कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने पर फोकस कर रही हैं। मगर बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि ग्राहकों का इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुझान अभी बहुत कम है। इसकी बड़ी वजह इलेक्ट्रिक कारों की ज्यादा कीमत और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को माना जा सकता है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 7 महीनों में देश में बिकने वाली कुल कारों में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी मात्र 0.067 पर्सेंट है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच कुल 1,071 हुई है। वहीं, इस दौरान देश में कुल कारों की बिक्री 16,05,549 यूनिट रही। इस हिसाब से इलेक्ट्रिक कारों का कुल कारों की बिक्री में मात्र 0.067% शेयर है, जो बहुत कम है। किस की कितनी बिक्री? - अप्रैल से अक्टूबर 2019 के बीच महिंद्रा की ई-वेरिटो सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही। इस दौरान कुल 434 ई-वेरिटो बिकी हैं। इस हिसाब से इसकी हर महीने औसत बिक्री 62 यूनिट रही। - टाटा की इलेक्ट्रिक टिगोर की बिक्री अप्रैल से अक्टूबर के बीच 389 यूनिट रही। इसकी औसत मासिक बिक्री 56 यूनिट रही। - चालू वित्त के शुरुआती 7 महीनों में ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक 227 यूनिट बिकी। इसकी औसत मासिक बिक्री 45 यूनिट रही। - अप्रैल से अक्टूबर 2019 के बीच महिंद्रा की E2O की बिक्री 21 यूनिट हुई। इस हिसाब से औसत मासिक बिक्री 3 यूनिट रही। 2020 में आने वाली हैं नई इलेक्ट्रिक कारें देश में इलेक्ट्रिक कारों को भले ही ज्यादा खरीदार न मिल रहे हों, लेकिन कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कारों पर भी फोकस कर रही हैं। अगले साल जनवरी में टाटा मोटर्स अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी लॉन्च करेगा। इसके अलावा एमजी मोटर भी जनवरी में इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी भारतीय बाजार में उतारेगा। दिलचस्प बात यह है कि हेक्टर के बाद एमजी भारत में अपना दूसरा प्रॉडक्ट इलेक्ट्रिक ला रहा है, जबकि अभी यहां इलेक्ट्रिक कारों की मांग कम है और पर्याप्त चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है। पढ़ें: इन दोनों कंपनियों के अलावा अगले साल महिंद्रा की इलेक्ट्रिक केयूवी100 और टाटा की इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज भी लॉन्च होने वाली हैं। इसके अलावा निसान लीफ समेत कुछ और इलेक्ट्रिक कारें 2020 में भारतीय बाजार में आ सकती हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment