
नई दिल्लीRenault अपनी सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी Triber का ऑटोमैटिक वर्जन लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Renault अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग की तारीख सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स का ऑप्शन ट्राइबर के टॉप वेरियंट्स में ही मिलेगा। के ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत इसके मैन्युअल गियरबॉक्स वाले वेरियंट से करीब 50 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। फिलहाल रेनॉ ट्राइबर चार वेरियंट- RXE, RXL, RXT और RXZ में आती है। इनकी कीमत क्रमश: 4.95 लाख, 5.59 लाख, 6.09 लाख और 6.63 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं। रेनॉ ने अगस्त में ट्राइबर एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) लॉन्च की थी। मॉडिफाइड CMF-A प्लैटफॉर्म पर आधारित ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। 100 तरह से अजस्ट कर सकते हैं सीट्सट्राइबर में 3 लाइन में 7 सीटें हैं। इसकी दूसरी लाइन वाली सीटें स्लाइडिंग, रेक्लाइनिंग और फोल्डेबल हैं। तीसरी लाइन वाली सीटों को जरूरत के हिसाब से निकालकर उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ट्राइबर की सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से अजस्ट किया जा सकता है। 4 सीटिंग मोडअल्ट्रा-मॉड्युलर सीट्स वाली इस कार में 4 सीटिंग मोड (ट्राइब, लाइफ, सर्फ और कैम्प) हैं। ट्राइब मोड में 7, लाइफ मोड में 5, सर्फ मोड में 4 और कैम्प मोड में 2 सीटें मिलती हैं। 7-सीटर वर्जन में ट्राइबर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) 84 लीटर और तीसरी लाइन वाली सीट हटा देने पर यानी 5-सीटर वर्जन में इसका बूट स्पेस 625 लीटर है। पढ़ें: रेनॉ लॉन्च करेगा बीएस6 और नए इंजन वाली ट्राइबरएमएमटी गियरबॉक्स के अलावा रेनॉ अपनी इस छोटी एमपीवी को आने वाले महीनों में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ लॉन्च करेगा। इसके अलावा अगले साल इसमें ज्यादा पावरफुल 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की उम्मीद है। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment