Monday, December 16, 2019

कार में एयर फ्रेशनर का यूज? हो सकता है धमाका December 16, 2019 at 09:05PM

नई दिल्लीअगर आप अपनी में का इस्तेमाल करते हैं, तो सतर्क हो जाएं। इससे आपकी कार में विस्फोट हो सकता है। ऐसा ही एक ताजा मामला में सामने आया है। वहां एक व्यक्ति ने अपनी कार में एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करने के बाद जलाई। सिगरेट जलाते ही उसकी कार में जोरदार विस्फोट हो गया। गनीमत रही कि धमाके में कार चालक की जान बच गई। घटना 14 दिसंबर दोपहर की है। वेस्ट यॉर्कशायर के हैलिफैक्स में एक व्यक्ति ने अपनी कार के अंदर एयर फ्रेशनर स्प्रे किया। इसके बाद सिगरेट पीने के लिए सड़क के किनारे कार पार्क की। कार के अंदर ही उसने सिगरेट जलाई, जिसके बाद कार में जोरदार हुआ। धमाके में कार की विंडस्क्रीन और खिड़की में लगे शीशे चूर-चूर हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इसका असर आसपास की इमारतों पर भी दिखा। घटनास्थल के आसपास की दुकानों और गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। हालांकि, वह व्यक्ति कार से बाहर निकलने में सफल रहा। उसे हल्की चोट आई है। एयर फ्रेशनर के अधिक इस्तेमाल से हुआ धमाका वेस्ट यॉर्कशायर फायर ऐंड रेस्क्यू सर्विस ने जांच में पाया कि कार में धमाका एयर फ्रेशनर के अधिक इस्तेमाल की वजह से हुआ। रेस्क्यू सर्विस ने क्षतिग्रस्त कार की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि एयर फ्रेशनर के अत्यधिक इस्तेमाल इसकी वजह थी। जब ड्राइवर ने सिगरेट जलाई तो धमाका हो गया। पढ़ें: हमेशा रखें सावधानी अगर आप भी कार में एयर फ्रेशनर जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो सावधानी बरतें। एयर फ्रेशनर को स्प्रे करने के बाद कार की खिड़की खेल दें। जब यह सुनिश्चित कर लें कि एयर फ्रेशनर में होने वाले ज्वलनशील पदार्थ निकल गए होंगे, तभी खिड़की बंद करें। साथ ही कार में एयर फ्रेशनर स्प्रे करने के तुरंत बाद कार के अंदर कुछ जलाएं नहीं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment