
नई दिल्ली अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को 19 दिसंबर को पेश करेगा। मुंबई में होने वाले एक इवेंट में इसका वर्ल्ड प्रीमियम होगा। ऑफिशल डेब्यू से पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के काफी डीटेल लीक हो गए हैं। इनमें इंजन और डायमेंशन्स से लेकर फीचर्स तक की जानकारी शामिल हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेक्सॉन इलेक्ट्रिक में 28.8kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 95kW/254Nm मोटर को पावर देगा। इस इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट करीब 129hp है। यह नेक्सॉन एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर का रेंज देगी (मॉडिफाइड इंडियन ड्राइविंग साइकल पर आधारित)। डीसी फास्ट चार्जर से की बैटरी एक घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी। वहीं, स्टैंडर्ड एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में इसे 8-9 घंटे का समय लगेगा। हिल असिस्ट फंक्शन और एनर्जी रिजेनरेटिव फीचर्स के साथ आएगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी देगा। साइज नेक्सॉन इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड नेक्सॉन (पेट्रोल-डीजल वाली) के फेसलिफ्ट वर्जन पर आधारित है, जिसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाना है। नेक्सॉन ईवी की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,811mm और ऊंचाई 1,607mm है। इलेक्ट्रिक एसयूवी का वीलबेस 2,498mm और ग्राउंड क्लियरेंस 209mm है। पढ़ें: वेरियंट और फीचर्स नेक्सॉन ईवी को दो वेरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टॉप वेरियंट में एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक फुल-एलईडी हेडलैम्प, पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पावर सनरूफ, स्मार्ट की और वीयरेबल की के साथ पुश-बटन स्टार्ट, हार्मन का इन्फोनमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, पार्क असिस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वॉइस कमांड के साथ टाटा का कनेक्टनेक्स्ट कनेक्टिविटी सूट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी शुरुआत कीमत 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment