
नई दिल्ली बेनलिंग इंडिया एनर्जी एंड टेक्नॉलजी प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑरा (Aura) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने इंडियन ईवी मार्केट के हाई स्पीड सेगमेंट में दस्तक दे दी है। इससे पहले कंपनी तीन लो स्पीड मॉडल लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने कहा कि यह स्कूटर अगले साल की पहली तिमाही से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह स्कूटर दिल्ली में चल रहे EV Expo में लॉन्च किया गया। कंपनी ने कहा कि यह स्कूटर भारतीय कंज्यूमर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। स्कूटर में है खास BSAS फीचर इस स्कूटर में ब्रेकडाउन स्मार्ट असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इस फीचर के जरिए ब्रेकडाउन की स्थिति में स्कूटर रिस्टार्ट हो जाता है और रन करता रहता है। मोटर और बैटरी में 2500 BLDC इलेक्ट्रिक मोटर और 72V/40Ah डिटैचेबल लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 120KM की दूरी तय कर सकती है। डिटैचेबल बैटरी चार्ज होन में 4 घंटे का वक्त लेती है। स्कूटर की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। रिमोट की-लेस सिस्टम से लैस यह स्कूटर रिमोट की-लेस सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है। बेनलिंग का यह स्कूटर एंटी थेफ्ट अलार्म और एडिशनल रियर वील इंटिग्रेटेड लॉकिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी का पहला हाई स्पीड स्कूटर ऑरा कंपनी का पहला हाई स्पीड स्कूटर है। इससे पहले बेनलिंग तीन लो स्पीड मॉडल्स Kriti, Icon और Falcon भारत में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसी साल भारत में अपने ऑपरेशंस शुरू किए हैं।
No comments:
Post a Comment