Friday, December 20, 2019

मारुति अर्टिगा का जलवा, बिक्री 5 लाख पार December 19, 2019 at 11:19PM

नई दिल्ली Ertiga देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV (मल्टी परपज वीइकल) में से एक है। अर्टिगा ने भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के 8 साल में 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। साल 2012 में लॉन्च हुई थी। इसका फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल 2012-18 तक मार्केट में उपलब्ध रहा। इन 7 सालों में कंपनी ने 418,128 यूनिट अर्टिगा बेचीं। वहीं, 13 महीने में मारुति ने 1 लाख से ज्यादा नई की है। इस तरह 8 साल में 5 लाख से ज्यादा अर्टिगा की बिक्री हुई। के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'अर्टिगा ने 3-लाइन सीट्स वाली आरामदायक MPV के रूप में खुद के लिए एक जगह बनाई और इसे शानदार सफलता मिली। इसकी सफलता ने एमपीवी सेगमेंट में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने में मदद की। एमपीवी सेगमेंट में 36 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ अर्टिगा मार्केट लीडर है और ग्राहकों से सपॉर्ट के साथ यह लीडरशिप जारी है।' मारुति सुजुकी ने नवंबर 2018 में नई-जेनरेशन अर्टिगा लॉन्च की थी। यह सेकंड-जेनरेशन अर्टिगा नई डिजाइन, अपडेटेड इंटीरियर और नए इंजन के साथ बाजार में उतारी गई। सुजुकी के 5वें जेनरेशन हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित नई अर्टिगा में लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस एमपीवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। पढ़ें: कीमत फिलहाल मारुति अर्टिगा तीन फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें पेट्रोल, डीजल और फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी मॉडल शामिल हैं। अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख से 11.21 लाख रुपये के बीच है। पढ़ें-

No comments:

Post a Comment