Thursday, March 3, 2022

Nexon की टेंशन बढ़ाने आ रही MG की यह धांसू इलेक्ट्रिक कार, 500KM की तगड़ी रेंज, लॉन्च डेट से उठा पर्दा March 02, 2022 at 10:19PM

नई दिल्ली MG Motors ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार एमजी जेड एस ईवी () की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। अगर आप भी इस कार का इंतजार कर रहे थे तो आपको वेट अब खत्म होने वाला है कंपनी 4 दिन बाद यानी 7 मार्च को इस कार को लॉन्च को लॉन्च करने वाली है। यह कार कई नए फीचर्स से लैस होगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में लंबे समय से खबरें सामने आ रही थीं। मिलेगी ज्यादा लंबी रेंज नई ZS EV पहले से बेहतर बैटरी पैक के साथ आएगी। इसके अलावा नए मॉडल की रेंज भी वर्तमान मॉडल से बेहतर होगी। नए मॉडल में 50kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जो कंपनी के मुताबिक 500 किमी की रेंज देने में सक्षम है। 2020 में हुई थी लॉन्च इस कार को कंपनी ने सबसे पहले साल 2020 में भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद 2021 में कंपनी इसे अपडेट कर चुकी है। भारतीय इलेक्ट्रिक वीकल बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 27 फीसदी है और MG वर्तमान में इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों में दूसरी सबसे बड़ी कार है। कंपनी अभी तक इस कार के 4000 से ज्यादा मॉडल्स भारत में बेच चुकी है। वर्तमान मॉडल की रेंज यह इलेक्ट्रिक कार 419 km का रेंज देती है। आसान भाषा में समझें तो एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 419 किलोमीटर तक का सफर देती है। मैकेनिकली इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस एसयूवी में परमार्नेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर को पावर देने के लिए मौजूदा 44.5 kWh Hi-Tech IP6 सर्टिफाइड बैटरी पैक दिया गया है। इसका मोटर 141 bhp की मैक्सिमम पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment