नई दिल्ली किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारतीय बाजार में साल 2019 में एंट्री की थी। कंपनी ने भारत में सबसे पहले किआ सेल्टॉस () कार लॉन्च की थी। भारत में यह कंपनी की पहली कार थी इसके बावजूद ग्राहकों ने किआ पर भरोसा करते हुए इस कार को हाथो हाथ लिया और कार की अच्छी खासी सेल भारत में हुई। कार की इसी सफलता को भुनाने के लिए कंपनी ने इसे नए अवतार में फिर से बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। कंपनी लॉन्च करेगी सेल्टॉस फेसलिफ्ट किआ अब इस कार का फेसलिफ्ट के तौर पर मिड लाइफ अपडेट लॉन्च करेगी। इसे इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। कई शानदार फीचर्स से लैस कार होगी। मिलेगी पैनोरैमिक समरूफ किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट () को भारत में कंपनी पैनोरैमिक सनरूफ के साथ लॉन्च करेगी। इसके अलावा भी इस कार में कुछ एक्साइटिंग चेंज किए जाएंगे। मौजूदा वक्त में यह कार सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सेल की जाती है। पैनोरैमिक सनरूफ का यह फीचर सिर्फ टॉप वेरियंट में ही मिलेगा। बदलेगी डिजाइन बात करें इस कार के डिजाइन को कंपनी इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव कर सकती है। सेल्टॉस फेसलिफ्ट में रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय वील्ज और रिवाइज्ड बंपर भी दिए जाएंगे। इसके अलावा कैबिन में भी कुछ बदलाव होने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment