Tuesday, February 1, 2022

Budget 2022: सरकार महंगा करेगी 'खास' डीजल-पेट्रोल, इस 'जुगाड़' से बचेंगे पैसे February 01, 2022 at 01:36AM

नई दिल्ली इस बार बजट () में वित्त मंत्री ने डीजल-पेट्रोल को लेकर एक बेहद अहम घोषणा की है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 1 अक्टूबर 2022 से बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल पर 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से उत्पाद शुल्क यानी एक्साइज ड्यूटी लगाई जाएगी। इसका मतलब यह है कि 1 अक्टूबर से आपको बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल मतलब डीजल और पेट्रोल पर 2 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। क्या है बिना ब्लेंडिंग वाला फ्यूल ? सभी तरह के ब्रांडेड पेट्रोल या डीजल को बिना ब्लेंडिंग वाला फ्यूल माना जाता है। उदाहरण के तौर पर एक्स्ट्रा प्रीमियम जैसे ब्रैंड्स बिना ब्लेंडिंग वाला फ्यूल सेल करते हैं और इन्हें भरवाने पर अब आपको अतिरिक्त शुल्क भी चुकाना होगा। आप ऐसे कर सकते हैं बचत सरकार के इस फैसले से आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा यह आप खुद तय कर सकते हैं। यहां समझने वाली बात यह है कि सरकार ने ब्लेंडेड यानी नॉर्मल पेट्रोल और डीजल पर शुल्क नहीं बढ़ाया है। इसका मतलब है कि आपको तभी ज्यादा पैसे देने होंगे जब आप किसी ब्रैंड का पेट्रोल या डीजल खरीदते हैं। अगर आप किसी ब्रैंड का नहीं बल्कि नॉर्मल फ्यूल ही लेते हैं तो आपको ज्यादा कीमत नहीं चुकानी होगी। यह पूरी तरह से आपकी जरूरत और वरीयता पर निर्भर करता है।

No comments:

Post a Comment