Sunday, January 2, 2022

Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार के लिए हो जाएं तैयार, जानें कब होगी लॉन्च January 02, 2022 at 12:19AM

नई दिल्ली भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वीकल्ज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ऑटोमोबाइल कंपनियों के अलावा कई दिग्गज टेक कंपनियां भी इस सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही हैं। अब खबर है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक के मामले में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कब होगी लॉन्च ? शाओमी की इस कार के मार्केट लॉन्च में अभी काफी वक्त है। कंपनी के मुताबिक पहले इस कार को 2026 में लॉन्च करने की तैयारी थी और अब कंपनी ने प्लान में बदलाव करते हुए साल 2024 में ही इसे लॉन्च करने का मन बना लिया है। शाओमी की एक खास बात ये भी है कि यह कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले प्रोडक्ट पेश कर देती है, ऐसे में कंपनी आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तहलका मचाने की कोशिश में है और उसके लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, जहां समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। सेल्फी फोन बनाने के लिए मशहूर ओप्पो (Oppo) अब ई बाइक या इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओप्पो पहली टेक्नॉलजी फर्म हो सकती है। 91mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक वीकल लॉन्च करने के लिए प्लानिंग भी शुरू कर दी है। साल 2023 के अंत में या 2024 की शुरुआत में कंपनी इंडिया में अपना वीकल लॉन्च कर सकती है।

No comments:

Post a Comment