Sunday, January 2, 2022

मारुति अर्टिगा के टक्कर की बड़ी एमपीवी ला रही है ह्यूंदै, लॉन्च से पहले देखें फोटो, फीचर्स और खास बातें January 02, 2022 at 01:20AM

नई दिल्ली।Maruti Ertiga Rival Hyundai Stargazer Launch: नए साल में ह्यूंदै मोटर्स इंडियन मार्केट में बहुत कुछ खास लाने की तैयारी में है और आने वाले महीनों में कंपनी नई इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही ह्यूंदै क्रेटा और ह्यूंदै वेन्यू जैसे खास एसयूवी मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन भी ला रही है। अब खबर आ रही है कि जल्द ही भारतीय बाजार में ह्यूंदै की एक बिग साइज एमपीवी भी आने वाली है, जिसका नाम स्टारगेजर होगा। ह्यूंदै स्टारगेजर एमपीवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और अपकमिंग किआ कारेन्स के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी700 समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें- शानदार लुक वाली एमपीवीलंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि ह्यूंदै इंडियन मार्केट में नई कार स्टारगेजर (संभावित नाम) लाएगी, जो थर्ड रो एमपीवी है। इसे साउथ कोरिया और इंडोनेशियाई मार्केट में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे किआ कारेन्स वाले प्लैटफॉर्म SP2 पर ही डिवेलप किया गया है और इसी पर ह्यूंदै क्रेटा और अल्कजार जैसी एसयूवी भी बेस्ड है। यह एमपीवी 4.5 मीटर की होगी और इसका व्हीलबेस 2,780 एमएम का होगा। इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो स्पाई इमेज के मुताबिक इसमें स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल,नई ग्रिल, और स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ ही शार्क फिन एंटिना देखने को मिलेंगे। इसका लुक और डिजाइन काफी आकर्षक है। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरअपकमिंग ह्यूंदै स्टारगेजर के संभावित इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 113bhp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इसे 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो कि 113bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। ह्यूंदै स्टारगेर में ब्लूलिंक और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस समेत कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं। आने वाले समय में इस एमपीवी की डिटेल जानकारी सामने आ जाएगी और हम आपको इसके बारे में बता देंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment