नई दिल्ली।Tata Nexon EV Best Selling Elcctric In India: भारत में इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों की संख्या तो काफी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन उनके लिए ऑप्शंस बेहद सीमित है। जी हां, भारत में फिलहाल काफी कम इलेक्ट्रिक कारें हैं, जिनमें ज्यादातर एसयूवी सेगमेंट की हैं। इन इलेक्ट्रिक कारों में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी की ही बादशाहत है। उसके बाद टाटा की ही इलेक्ट्रिक सिडैन टाटा टिगोर ईवी भी लॉन्च के बाद से धमाल मचा रही है। बाद बाकी एमजी मोटर इंडिया की एमजी जेडएस ईवी, ह्यूंदै मोटर्स की कोना इलेक्ट्रिक और महिंद्रा की महिंद्रा ई-वरीटो जैसी इलेक्ट्रिक कारें हैं। इसके बाद तो सभी महंदी इलेक्ट्रिक कार और एसयूवी है, जो प्रीमियम रेंज की है। ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन ईवी सबकी फेवरेटआप जानना चाह रहे होंगे कि आखिरकार भारत में किस कंपनी का इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में जलवा और कौन से मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। बीते साल, यानी 2021 के सभी महीनों के आंकड़े देखें तो पिछले टाटा नेक्सॉन ईवी टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार रही, जिसकी जनवरी से दिसंबर 2021 के दौरान कुल 9,111 यूनिट बिकी। साल 2020 में नेक्सॉन ईवी की महज 2529 यूनिट बिकी थी, यानी साल 2021 में इसमें 260 फीसदी की ग्रोथ हुई। इसके बाद बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी रही, जिसकी पिछले साल कुल 2,798 यूनिट बिकी। एमजी जेडएस ईवी की साल 202 में महज 1142 यूनिट बिकी थी, यानी साल 2021 में इसमें 145 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ये भी पढ़ें- टाटा, ह्यूंदै और महिंद्रा ईवीभारत में बजट सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा टिगोर ईवी रही, जिसकी कुल 2611 यूनिट बिकी। इसके बाद ह्यूंदै कोना ईवी का नंबर है, जिसकी कुल 121 यूनिट साल 2021 में बिकी और साल 2020 की 223 यूनिट सेल के मुकाबले 45 फीसदी कम है। लिस्ट में पांचवें नंबर पर महिंद्रा ई-वरीटो है, जिसकी महज 49 यूनिट पिछले साल बिकी है यह साल 2020 के मुकाबले 80 फीसदी कम है। आपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन के आगे बाकी सभी इलेक्ट्रिक कारें फिसड्डी हो जा रही हैं। अब इस साल ह्यूंदै मोटर्स और एमजी मोटर अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपडेट कर रही है और बेहतर बैटरी रेंज के साथ पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- जरा इनकी कीमतें भी देख लेंआपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वालीं इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत बताएं तो Tata Nexon EVT की कीमत 14.29 लाख रुपये से लेकर 16.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। Tata Tigor EV की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये तक है। MG ZS EV की कीमत 21.49 लाख रुपये से लेकर 25.18 लाख रुपये तक है। Hyundai Kona Electric की कीमत 23.79 लाख रुपये से लेकर 23.97 लाख रुपये तक है। Mahindra E Verito की कीमत 10.15 लाख रुपये से लेकर 10.49 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment