नई दिल्ली। Ducati Scrambler 1100: बॉलीवुड स्टार्स की बाइक के प्रति दीवानगी से पूरी दुनिया वाकिफ है। मुंबई की सड़कों पर जॉन अब्राहम, सलमान खान, शाहिद कपूर, कुणाल खेमू समेत ढेरों फिल्म और फिल्म स्टार अपनी महंगी बाइक्स के साथ देखे जाते हैं। अब इन्हीं नामों में एक और फेमस नाम जुड़ गया है और वो हैं, अर्जुन कपूर। जी हां, पानीपत और भूत पुलिस समेत अन्य फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने के साथ ही अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा से रिश्ते को लेकर भी फेमस अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने ‘नए दोस्त’ की झलक दिखाई है, जो कि डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 बाइक है। ये भी पढ़ें- 13 लाख रुपये से ज्यादा की बाइकअर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी नई बाइक को दुनिया के सामने पेश किया है और कैप्शन भी लिखा है कि मेरे नए दोस्त से मिलिए, जिसे मैं हर वीकेंड मिलने और सफर करने की कोशिश करता हूं। अर्जुन कपूर की नई बाइक को देखकर उनकी बहन अंशुला कपूर और दोस्त रणवीर सिंह ने कमेंट किया है। अर्जुन कपूर अपनी महंगी कारों के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। फिलहाल आपको हम अर्जुन की नई बाइक के बारे में बताएं तो डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 की भारत में कीमत 13 लाख रुपये से लेकर 15.3 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। यह बाइक कंप्लीट बिल्ड यूनिट के रूप में भारत आती है। ये भी पढ़ें- पावर और फीचर्सअर्जुन कपूर की नई बाइक Ducati Scrambler 1100 के लुक, फीचर्स और पावर की बात करें तो भारत में इस पावरफुल बाइक को ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। डुकाटी स्क्रैम्बलर सीरीज की इस सबसे बड़ी बाइक में 1,079 cc का एल-ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 86bhp तक की पावर और 88Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस धांसू बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। डुकाटी की इस बाइक के फ्रंट में पूरी तरह अडजस्टेबल मारजोकी सस्पेंशन और रियर में कायाबा मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। स्क्रैम्बलर 1100 में मल्टीपल राइडिंग मोड्स, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment