नई दिल्ली स्वदेसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स () भारत में एक नई मिड साइज एसयूवी लाने को तैयार है। यह एसयूवी कपनी के पोर्टफोलियो में नेक्सन और हैरियर के बीच प्लेस की जाएगी। नया मॉडल लंबाई में 4.3 मीटर होगा। टाटा ब्लैकबर्ड है कोडनेम इस कार का प्रॉडक्शन मॉडल नेम अभी सामने नहीं आया है। इसे फिलहाल ब्लैकबर्ड () नाम दिया गया है। यह कार सेगमेंट की बाकी कारों के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकती है। क्रेटा से टक्कर इसकी भारत में सीधी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा () से होगी। ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment