Sunday, January 9, 2022

इस बड़े शहर में CNG के दाम बढ़े, देखें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई समेत सभी शहरों की सीएनजी प्राइस लिस्ट January 09, 2022 at 07:10PM

नई दिल्ली।CNG Rate In India Delhi Mumbai Kolkata Chennai: पेट्रोल और डीजल के दाम ज्यादा होने से सीएनजी कारों की बिक्री बढ़ रही है और इसका प्रमुख कारण है कि सीएनजी के रेट पेट्रोल-डीजल के मुकाबले कम हैं और सीएनजी कारों की माइलेज भी ज्यादा है। लेकिन नए साल की शुरुआत होते ही मुंबई जैसे बड़े शहर में सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं। मुंबई में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम तक सीएनजी की कीमत बढ़ गई है। पिछले महीने दिल्ली में भी सीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे। आपके पास भी अगर सीएनजी कार है तो आज हम आपको इंडिया के सभी प्रमुख शहरों के सीएनजी रेट की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे कि आपको सीएनजी रिफ्यूलिंग के वक्त आसानी होगी और आप समझ पाएंगे कि कहीं आप भी महंगी सीएनजी तो नहीं डलवा रहे हैं। ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर और मुंबई की सीएनजी रेट लिस्ट देखेंमुंबई में सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद से अब ग्राहकों को मुंबई में 63.50 रुपये प्रति किलोग्राम और पुणे सिटी में 63.90 रुपये और नासिक में सबसे ज्यादा 67.90 रुपये प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे। दिल्ली-एनसीआर में जनवरी 2022 की सीएनजी प्राइस बताएं तो जहां दिल्ली में लोगों को 53.04 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से सीएनजी मिल रही है, वहीं गुरुग्राम में सीएनजी रेट 60.40 रुपये प्रति किलोग्राम है। फरीदाबाद में सीएनजी रेट 59.99 रुपये प्रति किलोग्राम है। नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी रेट 58.58 रुपये प्रति किलोग्राम है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएनजी रेट 68.10 रुपये, कानपुर में 67.82 रुपये, आगरा में 68.10 रुपये प्रति किलोग्राम है। ये भी पढ़ें- राजस्थान, पंजाब और गुजरात में सीएनजी रेटराजस्थान के अजमेर में 67.31 रुपये और कोटा में 65.90 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी रेट है। पंजाब के अमृतसर में लोगों को एक किलोग्राम सीएनजी के लिए 71.28 रुपये चुकाने होते हैं। बात करें गुजरात में सीएनजी प्राइस की तो राजधानी अहमदाबाद में लोगों को 64.99 रुपये प्रति किलो के दर से सीएनजी मिल रही है। वहीं गांधीनगर में यह दर 65.74 रुपये और वडोदरा में सीएजी रेट 61.45 रुपये प्रति किलोग्राम है। ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सीएनजी प्राइसमध्य प्रदेश के इंदौर में सीएनजी रेट 77.54 रुपये, ग्वालियर में 73 रुपये और उज्जैन में 77.54 रुपये प्रति किलोग्राम है। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में सीएनजी रेट 75.75 रुपये और विजयवाड़ा में 74.75 रुपये प्रति किलोग्राम है। आपको बता दें कि बिहार समेत अन्य राज्यों में सीएनजी पंप अब धड़ल्ले से खुल रहे हैं और लोगों को इससे काफी लाभ होने की संभावना है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment