Friday, January 7, 2022

MG Gloster की कीमतें 1.32 लाख रुपये तक हुई महंगी, पढ़ें सभी वैरिएंट्स की कीमतें January 07, 2022 at 06:53AM

नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया () ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी () की कीमत को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 1.32 लाख रुपये तक की भारी बढ़ोतरी की है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग हैं। आज हम आपको MG Gloster के सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इसकी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। तो डालते हैं एक नजर...
MG Gloster के वैरिएंट्स नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
एमजी ग्लॉस्टर Super 7-सीटर 2 व्हील ड्राइव 30,99,800 रुपये 29,98,000 रुपये 1,01,800 रुपये
एमजी ग्लॉस्टर Smart 6-सीटर 2 व्हील ड्राइव 33,99,800 रुपये 32,78,000 रुपये 1,21,800 रुपये
एमजी ग्लॉस्टर Sharp 7-सीटर 4 व्हील ड्राइव 37,42,800 रुपये 36,18,000 रुपये 1,24,800 रुपये
एमजी ग्लॉस्टर Sharp 6-सीटर 4 व्हील ड्राइव 37,42,800 रुपये 36,18,000 रुपये 1,24,800 रुपये
एमजी ग्लॉस्टर Savvy 7-सीटर 4 व्हील ड्राइव 38,99,800 रुपये 37,68,000 रुपये 1,31,800 रुपये
एमजी ग्लॉस्टर Savvy 6-सीटर 4 व्हील ड्राइव 38,99,800 रुपये 37,68,000 रुपये 1,31,800 रुपये
इससे पहले एमजी मोटर ने पिछले साल मई महीने में अपनी एमजी ग्लॉस्टर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। तब कंपनी ने MG Gloster की कीमतों में 80,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। MG Motor का नया 7-सीटर वाला Savvy वैरिएंटपिछले साल अगस्त महीने में एमजी मोटर इंडिया ने अपनी MG Gloster (एमजी ग्लॉस्टर) फुल साइज एसयूवी का नया 7-सीटर Savvy वैरिएंट लॉन्च किया था। इस वैरिएंट (MG Gloster Savvy 7-Seater Variant)में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और इंटेलिजेंट 4-व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 37.28 लाख रुपये रखी है। बता दें कि इससे पहले Savvy ट्रिम में ग्राहकों को केवल 6-सीट कंफीग्रेशन मिलता था। इस फ्लैगशिप एसयूवी का 7-सीटर मॉडल अब Super, Sharp और Savvy ट्रिम्स में उपलब्ध है। सका इंजन 215 bhp की मैक्सिमम पावर और 480 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

No comments:

Post a Comment