Friday, January 7, 2022

बुरी खबर! महंगी हो गई Kia Sonet, जानें कितनी बढ़ी कीमत, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट January 07, 2022 at 05:50AM

नई दिल्ली। किया इंडिया (Kia India) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी Kia Sonet () की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इसकी कीमत में सबसे ज्यादा 24000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग हैं। आज हम आपको Kia Sonet के सभी वैरिएंट्स की नई () और पुरानी दोनों ही कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Kia Sonet 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के वैरिएंट्स
किया सोनेट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी कीमत कितनी बढ़ी कीमतें
HTE 5 मैनुअल ट्रांसमिशन 6.95 लाख रुपये 6.89 लाख रुपये 6,000 रुपये
HTK 5 मैनुअल ट्रांसमिशन 7.95 लाख रुपये 7.89 लाख रुपये 6,000 रुपये
HTK + 5 मैनुअल ट्रांसमिशन 8.79 लाख रुपये 8.75 लाख रुपये 4,000 रुपये
K ia Sonet 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के वैरिएंट्स
किया सोनेट 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी कीमत कितनी बढ़ी कीमतें
HTK + iMT 9.89 लाख रुपये 9.89 लाख रुपये कोई बदलाव नहीं हुआ
HTX iMT 10.49 लाख रुपये 10.39 लाख रुपये 10,000 रुपये
HTX 7DCT 11.09 लाख रुपये 11.09 लाख रुपये कोई बदलाव नहीं हुआ
HTX + iMT 11.89 लाख रुपये 11.85 लाख रुपये 4,000 रुपये
GTX + iMT 12.35 लाख रुपये 12.29 लाख रुपये 6,000 रुपये
GTX + 7DCT 12.99 लाख रुपये 12.99 लाख रुपये कोई बदलाव नहीं हुआ
Kia Sonet 1.5 लीटर डीजल इंजन के वैरिएंट्स
किया सोनेट 1.5 लीटर डीजल इंजन नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी कीमत कितनी बढ़ी कीमतें
HTE 6MT 8.65 लाख रुपये 8.55 लाख रुपये 10,000 रुपये
HTK 6MT 9.59 लाख रुपये 9.49 लाख रुपये 10,000 रुपये
HTK + 6MT 10.09 लाख रुपये 9.99 लाख रुपये 10,000 रुपये
HTX 6MT 10.89 लाख रुपये 10.69 लाख रुपये 20,000 रुपये
HTX 6AT 11.69 लाख रुपये 11.49 लाख रुपये 20,000 रुपये
HTX + 6MT 12.39 लाख रुपये 12.19 लाख रुपये 20,000 रुपये
GTX + 6MT 12.89 लाख रुपये 12.65 लाख रुपये 24,000 रुपये
GTX + 6AT 13.69 लाख रुपये 13.45 लाख रुपये 24,000 रुपये

No comments:

Post a Comment