Wednesday, January 19, 2022

एक लाख रुपये डाउन पेमेंट कर टाटा पंच खरीदने पर कितनी मासिक किस्त और ब्याज, देखें पूरी जानकारी January 19, 2022 at 07:04PM

नई दिल्ली।Tata Punch Pure And Punch Adventure Car Loan EMI Down Payment: नए साल में लोग नई कारें खरीदने की सोच रहे हैं और छोटी फैमिली वाले, यानी 4-5 लोगों की फैमिली वाले भी एसयूवी की बंपर बिक्री के बीच अब सिडैन या हैचबैक लेने की वजह कोई सस्ती एसयूवी ही ले रहे हैं। ऐसे में उनके लिए टाटा पंच एक शानदार ऑप्शन के रूप में सामने आई है। आप भी इन दिनों अगर टाटा पंच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके सबसे सस्ते मॉडल Tata Punch Pure और उसके बाद वाला वेरिएंट Tata Punch Adventure पर मिलने वाले कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स के साथ ही ब्याज दर के बारे में भी बता रहे हैं, जिसके बाद आपको यह माइक्रो एसयूवी खरीदने में आसानी होगी। ये भी पढ़ें- कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरूफिलहाल आपको टाटा पंच की कीमतों और खासियतों के बारे में बताएं तो इस देसी माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 1199 cc के पेट्रोल इंजन वाली यह छोटी एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है, जिसकी माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 18.97 kmpl तक की है। तो आइए, अब आपको टाटा पंच कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- टाटा पंच प्योर वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्सआप इन दिनों अगर टाटा पंच का बेस मॉडल पंच प्योर खरीदना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, क्योंकि फाइनैंस कराने में आपको एकमुश्त ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे। टाटा पंच प्योर वेरिएंट की कीमत 5.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के करीब है। आपको यह एसयूवी फाइनैंस करानी है तो आप इसे महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की ईएमआई) देकर घर ले जा सकते हैं। इसके बाद टाटा पंच के बेस मॉडल पर आपको 5,02,766 रुपये लोन मिलेगा और कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक अगर ब्याज दर 9.8 पर्सेंट रहती है तो अगले 5 साल तक के लिए आपको हर महीने 10,633 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल मिलाकर आपको टाटा पंच प्योर फाइनैंस कराने पर ऊपरी शर्तो के मुताबिक 1,35,214 रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- टाटा पंच एडवेंचर वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्सटाटा पंच के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल टाटा पंच एडवेंचर की कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर पंच के इस मॉडल को फाइनैंस कराकर लेना चाहते हैं तो यह काफी आसान हैं, जहां आपको एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की ईएमआई) करना होगा और फिर आपको इस माइक्रो एसयूवी पर कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 6,18,849 रुपये का लोन मिलेगा, जिसकी अवधि 5 साल तक रहेगी। फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने ईएमआई के रूप में 13,088 रुपये चुकाने होंगे। कुल मिलाकर टाटा पंच एजवेंचर फाइनैंस कराने पर आपको 1,66,431 रुपये आपको ब्याज लग जाएंगे। Disclaimer- टाटा पंच के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स के साथ ही ब्याज दर जरूर चेक कर लें। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment