Saturday, January 8, 2022

Honda Amaze को खरीदने का सपना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाई कीमतें, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट January 08, 2022 at 02:14AM

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने नए साल पर ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी (Honda Amaze) को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 6,500 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,38,500 रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 11,21,500 रुपये तक जाती है। आज हम आपको इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल के सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी दोनों ही कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Honda Amaze के डीजल मॉडल के सभी वैरिएंट्स की कीमतें होंडा कार्स ने अपनी Honda Amaze के पेट्रोल मॉडल में 6,500 रुपये की बढ़ोतरी की है।
होंडा अमेज पेट्रोल नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी महंगी हुई
E मैनुअल ट्रांसमिशन 6,38,500 रुपये 6,32,000 रुपये 6,500 रुपये
S मैनुअल ट्रांसमिशन 7,22,500 रुपये 7,16,000 रुपये 6,500 रुपये
S CVT 8,12,500 रुपये 8,06,000 रुपये 6,500 रुपये
VX मैनुअल ट्रांसमिशन 8,28,500 रुपये 8,22,000 रुपये 6,500 रुपये
VX CVT 9,11,500 रुपये 9,05,000 रुपये 6,500 रुपये
Honda Amaze के डीजल मॉडल के सभी वैरिएंट्स की कीमतें होंडा कार्स ने अपनी होंडा अमेज के डीजल मॉडल में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
होंडा अमेज डीजल नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी महंगी हुई
E मैनुअल ट्रांसमिशन 8,73,000 रुपये 8,66,000 रुपये 7,000 रुपये
S मैनुअल ट्रांसमिशन 9,32,500 रुपये 9,26,000 रुपये 6,500 रुपये
VX मैनुअल ट्रांसमिशन 10,31,500 रुपये 10,25,000 रुपये 6,500 रुपये
VX CVT 11,21,500 रुपये 11,15,000 रुपये 6,500 रुपये

No comments:

Post a Comment