Saturday, January 8, 2022

बुरी खबर! रातों-रात महंगी हो गईं होंडा की ये 4 फैमिली कारें, जानें कितनी बढ़ी कीमतें, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट January 08, 2022 at 06:02AM

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ( India) ने ग्राहकों को नए साल पर झटका देते हुए अपनी लाइन-अप को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी होंडा जैज (), होंडा अमेज () से लेकर होंडा सिटी () और WRV की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Honda Jazz होंडा कार्स इंडिया ने अपनी होंडा जैज (Honda Jazz) की कीमतों में 6,394 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,71,500 रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9,41,000 रुपये तक जाती है। Honda Amaze होंडा ने अपनी होंडा अमेज (Honda Amaze) की कीमतों में 6,500 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,38,500 रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 11,21,500 रुपये तक जाती है। Honda City 5th Generation होंडा ने अपनी होंडा सिटी के पांचवे जेनरेशन (Honda City 5th Generation ) की कीमतों में 6,794 रुपये की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11,23,000 रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 15,18,000 रुपये तक जाती है। Honda WRV होंडा ने अपनी Honda WRV की कीमतों में 6,492 रुपये से लेकर 6,919 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8,82,500 रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 11,86,000 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment