Tuesday, January 25, 2022

मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट लॉन्च से पहले इस 7 सीटर एमपीवी के बारे में सबकुछ जानें, देखें नए फीचर्स January 25, 2022 at 12:06AM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Ertiga Facelift India Launch: भारत में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग एमपीवी अर्टिगा जल्द ही नए अवतार में लॉन्च होने वाली है। जी हां, आने वाले समय में मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट की इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है, जो लुक और फीचर्स में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर होगी। साथ ही कंपनी अपनी इस सस्ती एमपीवी में महंगी कारों वाले कुछ फीचर्स भी देने वाली है, जिससे कि यह टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स और किआ मोटर्स की एसयूवी और एमपीवी ग्राहकों को भी आकर्षित करने में सफल हो सकती है। तो चलिए, आपको आज मारुति सुजुकी की अपकमिंग एमपीवी 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट से जुड़ीं बातें बताते हैं। ये भी पढ़ें- देखने में होगी जबरदस्तअपडेटेड मारुति सुजुकी अर्टिगा यानी 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट में नए डिजाइन की ग्रिल देखने को मिल सकती है। बाद बाकी एक्सटीरियर में फ्रंट और रियर लुक में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसे बाद इंटीरियर की बात करें तो अर्टिगा फेसलिफ्ट में नए डैशबोर्ड के साथ ही अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अपहॉल्स्ट्री, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 12 वोल्ट चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ ही आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड फंक्शन, एबीएस, ईबीडी और सेंट्रल लॉकिंग जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथअपकमिंग मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट में कॉस्मेटिक बदलाव को दिखेंगे, लेकिन मैकेनिकल बदलावों की संभावना काफी कम है। माना जा रहा है कि इसे मौजूदा इंजन और पावर के साथ ही पेश किया जाएगा, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 105bhp की पावर 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। यह एमपीवी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगी। इसे 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल 2022 में इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment