Sunday, December 12, 2021

जानें कब आ रही कूपर की 'छोटी' एसयूवी, लॉन्च से पहले बिक चुका है पूरा स्टॉक December 11, 2021 at 08:42PM

नई दिल्ली लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी कूपर () भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार कूपर इलेक्ट्रिक SE (Cooper Electrtic SE) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इसकी टाइमलाइन की जानकारी सामने आ गई है। अब कंपनी ने ऑफिशल तौर पर यह जानकारी दी है कि मार्च 2022 में यह कार इंडिया में लॉन्च हो जाएगी। 2 घंटे में सोल्ड आउट हो गई कार कंपनी ने 30 यूनिट सेल के लिए उपलब्ध कराई थी और यह सभी 30 यूनिट महज दो घंटे में सोल्ड आउट हो गई। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी। कंपनी ने 29 अक्टूबर को इस कार के लिए बुकिंग शुरू की थी। यह कार कंपनी की फेमस मिनी कूपर (MINI Cooper) पर आधारित है और 32.6kWh बैटरी से लैस है। यह मिनी इलेक्ट्रिक देखने में काफी हद तक मिनी कूपर जैसी है। कार में ड्यूल टोन बॉडी के साथ फॉक्स ग्रिल दिए गए हैं। इसके अलावा कार में फॉक्स ग्रिल, अडैप्टिव LED हेडलाइट्स के साथ इंटिग्रेटेड DRLs और नैरो एयर डैम दिए गए हैं। कार की साइड्स में B पिलर्स, डोर माउंटेड ORVMs, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 17 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। यह मिनी कार रूफटॉप ग्रे, आइलैंड ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में आने वाली है। यह एक छोटी लग्जरी कार है जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। टॉप स्पीड और रेंज जैसा कि आपको पहले ही बताया कि इस कार में 32.6kWh बैटरी दी गई है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से पेयर्ड है। यह पावरट्रेन 184hp पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। कंपनी के मुताबिक कार की रेंज 234 किमी है साथ ही 150 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

No comments:

Post a Comment